सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 25 लाख रुपये के इनामी जगदीश उर्फ बुधरा समेत 17 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में से सात की पहचान कर ली गई है। मुठभेड़ में डीआरजी सुकमा के तीन और सीआरपीएफ के एक जवान समेत कुल 04 लोग घायल हुए हैं। इन घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि मुठभेड़ स्थल से 11 महिला नक्सलियों समेत कुल 17 नक्सलियों के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर अब तक 07 नक्सलियों की पहचान की गई है। इनमें 25 लाख रुपए का इनामी दरभा डिवीजन सचिव कुहाडामी जगदीश उर्फ बुधरा निवासी पौरगुडेम थाना पामेड़, एसीएम रोशन उर्फ भीमा पोडियम निवासी धुरगुड़ा थाना केरलापाल, केरलापाल एरिया कमेटी डीएकेएएमएस अध्यक्ष (एसीएम) सालवम जोगी निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर, डिवीजन सीएनएम अध्यक्ष (एसीएम) माड़वी देवे गड़गाडीपारा थाना गादीरास, सुरक्षा दलम कमांडर (एसीएम) दसारी कोवासी निवासी कुटरूआम थाना दरभा, पार्टी सदस्य हुंगी नीलावाया थाना अरनपुर, प्लाटून मेडिकल टीम इंचार्ज (पीएम) हिड़मे कोरमागोंडा थाना कुकानार शामिल हैं।
मुठभेड़ में मारे गए अन्य माओवादियों के शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि 28 मार्च को जिला सुकमा के केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा, नेंदुम, उपमपल्ली के आसपास के इलाकों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी सुकमा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार गोलीबारी हुई, जिसमें उपरोक्त 17 नक्सली मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य 25 लाख रुपये का इनामी जगदीश उर्फ बुधरा दरभा डिवीजन का प्रभारी था और झीरम हत्याकांड में शामिल था। वर्ष 2023 में सुकमा जिले के अरनपुर में डीआरजी जवानों की हत्या में भी वह शामिल था। मारे गए 17 नक्सलियों के शवों के साथ एके 47, एसएलआर, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर सहित विस्फोटक व अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”