सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 25 लाख रुपये के इनामी जगदीश उर्फ बुधरा समेत 17 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में से सात की पहचान कर ली गई है। मुठभेड़ में डीआरजी सुकमा के तीन और सीआरपीएफ के एक जवान समेत कुल 04 लोग घायल हुए हैं। इन घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि मुठभेड़ स्थल से 11 महिला नक्सलियों समेत कुल 17 नक्सलियों के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर अब तक 07 नक्सलियों की पहचान की गई है। इनमें 25 लाख रुपए का इनामी दरभा डिवीजन सचिव कुहाडामी जगदीश उर्फ बुधरा निवासी पौरगुडेम थाना पामेड़, एसीएम रोशन उर्फ भीमा पोडियम निवासी धुरगुड़ा थाना केरलापाल, केरलापाल एरिया कमेटी डीएकेएएमएस अध्यक्ष (एसीएम) सालवम जोगी निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर, डिवीजन सीएनएम अध्यक्ष (एसीएम) माड़वी देवे गड़गाडीपारा थाना गादीरास, सुरक्षा दलम कमांडर (एसीएम) दसारी कोवासी निवासी कुटरूआम थाना दरभा, पार्टी सदस्य हुंगी नीलावाया थाना अरनपुर, प्लाटून मेडिकल टीम इंचार्ज (पीएम) हिड़मे कोरमागोंडा थाना कुकानार शामिल हैं।
मुठभेड़ में मारे गए अन्य माओवादियों के शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि 28 मार्च को जिला सुकमा के केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा, नेंदुम, उपमपल्ली के आसपास के इलाकों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी सुकमा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार गोलीबारी हुई, जिसमें उपरोक्त 17 नक्सली मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य 25 लाख रुपये का इनामी जगदीश उर्फ बुधरा दरभा डिवीजन का प्रभारी था और झीरम हत्याकांड में शामिल था। वर्ष 2023 में सुकमा जिले के अरनपुर में डीआरजी जवानों की हत्या में भी वह शामिल था। मारे गए 17 नक्सलियों के शवों के साथ एके 47, एसएलआर, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर सहित विस्फोटक व अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी