Chhath Puja 2025: लोक-आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शनिवार से शुरू हो गया है। चार दिवसीय यह पर्व न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बिहार और बल्कि देश और दुनिया भर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने कहा, "छठ का चार दिवसीय महापर्व आज 'नहाय-खाय' के पवित्र अनुष्ठान के साथ शुरू हो रहा है। बिहार समेत देश भर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा आदर और सम्मान।" पीएम मोदी ने लिखा, "हमारी संस्कृति का यह महापर्व सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियमों का पालन अतुलनीय है।" इस पावन अवसर पर छठ घाटों पर दिखाई देने वाला दृश्य पारिवारिक और सामाजिक समरसता के लिए एक अद्भुत प्रेरणा है।
मैं कामना करता हूं कि छठी मैया सभी पर अपनी असीम कृपा बरसाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि छठ पूजा के गीत और धुनें भी भक्ति और प्रकृति की अद्भुत भावना से ओतप्रोत हैं। आज इस महापर्व पर, मैं आप सभी के साथ छठी मैया के ऐसे गीत साझा कर रहा हूं जो सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "परंपरा, आस्था और सामाजिक समरसता के महापर्व छठ पूजा के 'नहाय-खाय' के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं छठी मैया से सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छठ पूजा के संबंध में 'X' पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर राज्य और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।"
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने 'X' संदेश में छठ पूजा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया। उन्होंने लिखा, "नहाय-खाय से शुरू होने वाला सूर्य उपासना का महापर्व छठ, पवित्रता, अनुशासन और संयम का प्रतीक है। बिहार की लोक संस्कृति ने इस पर्व में एक ऐसा जीवन दर्शन रचा है, जहां प्रकृति और आस्था एक सूत्र में बंधे हैं। नहाय-खाय के इस पावन अवसर पर छठी मैया सभी परिवारों को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।"
उल्लेखनीय है कि महापर्व छठ आस्था, उपासना और प्रकृति प्रेम का अनूठा संगम है। जहां डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, वहीं प्रसाद में भी प्रकृति के विविध रंग समाहित होते हैं। । चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को भारतीय संस्कृति का सबसे अनुशासित और पवित्र पर्व माना जाता है। नहाय-खाय के बाद, खरना, उसके बाद सांझ अर्घ्य और अंत में भोर अर्घ्य के साथ इस पर्व का समापन होता है। सूर्य उपासना का यह अनूठा पर्व आस्था का प्रतीक है। छठ पूजा की इस पावन शुरुआत पर पूरा देश भक्ति, उत्साह और एकता की भावना से ओतप्रोत नजर आ रहा है।
25 अक्टूबर 2025- पहला दिन (नहाय खाय)
26 अक्टूबर 2025- दूसरा दिन (खरना)
27 अक्टूबर 2025- तीसरा दिन (संध्या अर्घ्य )
28 अक्टूबर 2025- चौथा दिन (सूर्योदय अर्घ्य)
अन्य प्रमुख खबरें
राजधानी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे आतंकी, बड़े खुलासे होने की उम्मीद
यूपी-गुजरात और बंगाल समेत 12 राज्यों में होगा SIR, चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान
Cyclone Month : भयंकर तबाही मचाने आ रहा 'चक्रवात मोंथा', आंध्र प्रदेश-ओडिशा और कर्नाटक में रेड अलर्ट
सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी राज्यों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
घरेलू रक्षा उद्योग में निजी क्षेत्र की भूमिका होगी निर्णायकः राजनाथ सिंह
Chhath 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं
ISIS हैंडलर अबू इब्राहिम के संपर्क में था यूपी का अदनान, हो सकते हैं बड़े खुलासे
गैंगस्टर सुनील सरधानिया अमेरिका से डिपोर्ट, भारत में गिरफ्तार
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की सुरक्षा बलों में 'भारतीय नस्ल के कुत्तों' को अपनाने की सराहना
SIR प्रक्रिया की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, किए जाएंगे बीएलओ की सुरक्षा के उपाय
Rozgar Mela: रोजगार मेले में नौकरियों की बारिश, PM मोदी ने 51, 000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
जल्द शुरू होगी 'एसआईआर' प्रक्रिया, जनवरी तक देनी होगी रिपोर्ट