Amrit Bharat Train: दीपावली और छठ पूजा से पहले बिहार को सोमवार को रेलवे से बड़ी सौगात मिली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस और चार नई पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार का न केवल उत्तर भारत, बल्कि दक्षिण भारत से भी संपर्क मजबूत होगा।
रेल मंत्री वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने नई ट्रेनों दरभंगा-अजमेर (मदार), मुजफ़्फरपुर-हैदराबाद (चरलापल्ली) और छपरा-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें से मुजफ़्फरपुर-चरलापल्ली एक्सप्रेस दक्षिण भारत पहुंचने वाली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है। छपरा-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, दिल्ली से सीधे जुड़ने वाली बिहार की छठी ट्रेन होगी। ये ट्रेनें यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी।
बता दें कि अभी तक देश भर में 12 अमृत भारत ट्रेनें चल रही थीं, जिनमें से 10 बिहार से जुड़ी थीं। अब तीन नई ट्रेनों के शुरू होने से यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है और इनमें से 13 ट्रेनें बिहार से चलेंगी। रेल मंत्री ने कहा कि बिहार को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार बड़ी सौगातें मिल रही हैं।
इसके साथ ही आम जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए चार नई पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू की गई हैं, जिसमें पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इस्लामपुर और नवादा-पटना पैसेंजर। नवादा और पटना के बीच चलने वाली यह ट्रेन नए शेखपुरा-बरबीघा-बिहारशरीफ सेक्शन से होकर गुजरेगी, जिससे बरबीघा और अस्थावां क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। इसी तरह, पटना-इस्लामपुर ट्रेन जटडुमरी-फजलचक-टॉप सरथुआ-दनियावां रूट से होकर चलेगी, जिससे इस क्षेत्र में पहली बार यात्री ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।
वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले बिहार का रेल बजट लगभग 1,000 करोड़ रुपये था, लेकिन अब यह बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में 1 लाख करोड़ रुयये की रेल परियोजनाएं चल रही हैं। राज्य का रेल नेटवर्क शत-प्रतिशत विद्युतीकृत है और अब तक 1,899 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई जा चुकी हैं। रेल मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नई अमृत भारत और यात्री रेलगाड़ियां बिहार में व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के अवसरों को बढ़ाएंगी। इससे राज्य के आर्थिक विकास को और गति मिलेगी और "विकसित बिहार से विकसित भारत" के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
रेल मंत्री ने बताया कि आगामी छठ और दिवाली त्योहारों के लिए रिकॉर्ड 12,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इनमें से 10,500 ट्रेनों के लिए अधिसूचनाएं पहले ही जारी की जा चुकी हैं। पिछले वर्ष 7,500 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। इसके अतिरिक्त, 150 ट्रेनों को अनारक्षित रखा जाएगा ताकि किसी भी क्षेत्र से बढ़ती माँग के अनुसार उन्हें तुरंत तैनात किया जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
ANTF की बड़ी कार्रवाई, 55 करोड़ का मादक पदार्थ किया जब्त, चार धरे गए
Humayun Kabir: मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PSO से की थी मारपीट
चलती बाइक में हुआ जोरदार धमाका, युवक के पैरों के उड़े चीथड़े, मौके पर मौत
फर्जी नौकरियों के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, EOW ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र
मन की बात : 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर खेल और विज्ञान तक, पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां
Guru Gobind Singh: प्रकाशोत्सव पर PM मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी को किया नमन
चोमू मस्जिद विवाद: आधी रात को पथराव, छह जवान घायल, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस संपन्न, अनूप सेठ बने अध्यक्ष
Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद