Amrit Bharat Train: दीपावली और छठ पूजा से पहले बिहार को सोमवार को रेलवे से बड़ी सौगात मिली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस और चार नई पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार का न केवल उत्तर भारत, बल्कि दक्षिण भारत से भी संपर्क मजबूत होगा।
रेल मंत्री वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने नई ट्रेनों दरभंगा-अजमेर (मदार), मुजफ़्फरपुर-हैदराबाद (चरलापल्ली) और छपरा-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें से मुजफ़्फरपुर-चरलापल्ली एक्सप्रेस दक्षिण भारत पहुंचने वाली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है। छपरा-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, दिल्ली से सीधे जुड़ने वाली बिहार की छठी ट्रेन होगी। ये ट्रेनें यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी।
बता दें कि अभी तक देश भर में 12 अमृत भारत ट्रेनें चल रही थीं, जिनमें से 10 बिहार से जुड़ी थीं। अब तीन नई ट्रेनों के शुरू होने से यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है और इनमें से 13 ट्रेनें बिहार से चलेंगी। रेल मंत्री ने कहा कि बिहार को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार बड़ी सौगातें मिल रही हैं।
इसके साथ ही आम जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए चार नई पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू की गई हैं, जिसमें पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इस्लामपुर और नवादा-पटना पैसेंजर। नवादा और पटना के बीच चलने वाली यह ट्रेन नए शेखपुरा-बरबीघा-बिहारशरीफ सेक्शन से होकर गुजरेगी, जिससे बरबीघा और अस्थावां क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। इसी तरह, पटना-इस्लामपुर ट्रेन जटडुमरी-फजलचक-टॉप सरथुआ-दनियावां रूट से होकर चलेगी, जिससे इस क्षेत्र में पहली बार यात्री ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।
वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले बिहार का रेल बजट लगभग 1,000 करोड़ रुपये था, लेकिन अब यह बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में 1 लाख करोड़ रुयये की रेल परियोजनाएं चल रही हैं। राज्य का रेल नेटवर्क शत-प्रतिशत विद्युतीकृत है और अब तक 1,899 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई जा चुकी हैं। रेल मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नई अमृत भारत और यात्री रेलगाड़ियां बिहार में व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के अवसरों को बढ़ाएंगी। इससे राज्य के आर्थिक विकास को और गति मिलेगी और "विकसित बिहार से विकसित भारत" के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
रेल मंत्री ने बताया कि आगामी छठ और दिवाली त्योहारों के लिए रिकॉर्ड 12,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इनमें से 10,500 ट्रेनों के लिए अधिसूचनाएं पहले ही जारी की जा चुकी हैं। पिछले वर्ष 7,500 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। इसके अतिरिक्त, 150 ट्रेनों को अनारक्षित रखा जाएगा ताकि किसी भी क्षेत्र से बढ़ती माँग के अनुसार उन्हें तुरंत तैनात किया जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
बीजेपी नेता प्रिंटू महादेवन पर राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी का मामला दर्ज
Delhi New BJP Office:दिल्ली बीजेपी को मिला नया दफ्तर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
मौनी महाराज का बड़ा बयान, बोले- अराजकता फैलाने वालों पर होगा प्रहार
Karur Stampede: मृतकों की संख्या पहुंची 41, भगदड़ के बाद एक्टर विजय को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Karur Stampede: भगदड़ से दुखी एक्टर विजय, मृतकों के परिजन को 20-20 लाख रुपए देने का किया ऐलान
Mann Ki Baat में PM Modi ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को खरीदने का किया आह्वान
Karur Stampede: अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़, 9 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत, कई ICU में भर्ती
लद्दाख हिंसा की आड़ में विदेशी साजिश? पाक से संपर्क में था एक संदिग्ध, सोनम वांगचुक पर गंभीर आरोप
लेह में हिंसा के आरोप में सोनम वांगचुक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, आर्यन खान की वेबसीरीज पर दायर मानहानि याचिका खारिज
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी