ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में नाचे लोग, शिवानी दायमा ने बांटी मिठाई

खबर सार : -
भरतपुर में भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मिठाई बांटी और कहा कि भारत ने हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर छीनने वाले आतंकवादियों से बदला लेकर इतिहास रच दिया है।

खबर विस्तार : -

भरतपुर: पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय नागरिकों की नृशंस हत्या के प्रतिशोध में भारतीय सेना ने हवाई हमला कर पाकिस्तानी आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया। सेना द्वारा लिए गए इस बदले की खुशी में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय भरतपुर पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर व मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। भाजपा कार्यालय भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह व उमंग भर गया। भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कुछ दिन पूर्व पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी भारतीय महिलाओं का सिंदूर नष्ट कर दिया था, जिसके प्रतिशोध में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जवाबी कार्रवाई की। 

भारतीय संस्कृति में विवाहित महिलाओं के लिए सिंदूर का महत्व अमूल्य है। पाक आतंकवादियों ने हमारी महिलाओं का सिंदूर नष्ट किया था, हमारी सेना ने पूरे पाकिस्तान का सिंदूर नष्ट कर दिया, उन्होंने आगे कहा कि 'भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को रौंद दिया।' प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवाद ने भारतीय धरती पर उनके सामने भारतीय महिलाओं के वैवाहिक जीवन को नष्ट कर दिया था, उसी प्रकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर उन्हें यह एहसास करा दिया है कि यदि आप दूर से हमला करेंगे तो हम आपके घर में घुसकर मारेंगे। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्कृष्ट कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और पाकिस्तान को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है। 

पूर्व मंत्री गिरधारी तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर नापाक इरादों से पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिकों की हत्या का बदला लिया है। उन्होंने भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए अन्यथा हम इसी तरीके से मुंहतोड़ जवाब देंगे। 'अगर वे आंख उठाएंगे तो हम उनकी आंखें निकाल लेंगे, अगर वे सिर उठाएंगे तो हम उनका सिर काट देंगे, हम खून का बदला खून से लेंगे, हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।' पूर्व मंत्री भानु प्रताप राजावत ने अपने संबोधन में कहा कि हम पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीयों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की कड़ी निंदा करते हैं तथा भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से पूरे देश में खुशी का माहौल है। 

ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों को उनकी जगह दिखा दी है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सतेंद्र गोयल, मनोज भारद्वाज, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजू कटारा, भगवानदास शर्मा, प्रेमपाल सिंह, रूपेंद्र जघीना, अनिल अनाह, संजीव शर्मा, धमेंद्र जाटव, अनामिका सिंह, चिरोंजा, दिनेश भातरा, मोहन रारह, डॉ. वीरेंद्र पचौरी, वीरेंद्र गुर्जर, चंद्रवीर, अनुराग तमरौली, मनीष पहलवान, पंकज शर्मा, राकेश वर्मा, जीतू पहलवान, दुष्यंत सिंह, हरिमोहन शर्मा, चंदा पंडा, उत्तम शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें