PM Modi Oman Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश यात्रा पर है। मस्कट में उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीईपीए) दोनों देशों के साझा भविष्य का ब्लूप्रिंट साबित होगा। यह समझौता आने वाले दशक में द्विपक्षीय संबंधों की दिशा और दशा तय करेगा। भारत-ओमान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक निर्णय करार दिया, जिसकी गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीईपीए 21वीं सदी में भारत और ओमान को नए भरोसे और नई ऊर्जा से भर देगा। इससे द्विपक्षीय व्यापार में तेज़ी आएगी, निवेशकों का विश्वास मजबूत होगा और विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समझौता केवल आर्थिक दस्तावेज नहीं, बल्कि साझा विकास की रणनीति है।

पीएम मोदी ने दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स से अपील की कि वे इस समिट से निकलने वाले अवसरों का पूरा लाभ उठाएं और व्यापार एवं निवेश संबंधों को और गहरा करें। उन्होंने कहा कि भारत और ओमान के लोगों के बीच पीढ़ियों पुराना भरोसा है और दोनों देश एक-दूसरे के बाजारों को अच्छी तरह समझते हैं। यह आपसी समझ साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।
प्रधानमंत्री ने भारत-ओमान व्यापार संबंधों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए कहा कि सभ्यता की शुरुआत से ही दोनों देशों के पूर्वज समुद्री व्यापार के माध्यम से जुड़े रहे हैं। मांडवी और मस्कट के बीच अरब सागर एक मजबूत पुल की तरह रहा है। उन्होंने भावनात्मक रूप से कहा कि समुद्र की लहरें और मौसम बदल सकते हैं, लेकिन भारत-ओमान की दोस्ती हर परिस्थिति में और मजबूत होती गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का स्वभाव प्रगतिशील और आत्मनिर्भर रहा है। जब भारत आगे बढ़ता है, तो वह अपने मित्र देशों को भी साथ लेकर चलता है। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है। यह पूरी दुनिया के लिए लाभकारी है, लेकिन ओमान के लिए और भी अधिक, क्योंकि दोनों देश न केवल करीबी मित्र हैं बल्कि समुद्री पड़ोसी भी हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
सौरव गांगुली ने अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब को लिखा पत्र, इस मामले में घसीटा जा रहा नाम
रक्षा मंत्री ने कहा- भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे वायु सेना
खुशखबरी! सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार, 2026 में निकलेंगी 1.5 लाख भर्तियां
चेनाब नदी के बढ़े जलस्तर से बौखलाया पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग
लोकसभा में ‘जी राम जी बिल’ पर सियासी घमासान, विपक्ष ने फाड़ी कॉपी
इन राज्यों में बिगडे़ंगे हालात, 4-5 दिनों तक चलेगी भयंकर शीतलहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Sculptor Ram Sutar : मशहूर मूर्तिकार राम सुतार का निधन, भारतीय शिल्प कला के एक युग का हुआ अंत
केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई, अश्लीलता फैलाने वाले 43 OTT प्लेटफॉर्म किए बैन, तय हुई जवाबदेही
भारतीय सेना को मिले तीन अपाचे हेलीकॉप्टर, यहां किए जाएंगे तैनात, इसलिए कहलाते हैं 'उड़ते हुए टैंक'
अब होगा AI आधारित डिजिटल टोल कलेक्शन, गडकरी ने की टोल टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा
Oscar के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘होमबाउंड’, गदगद हुए करण जौहर
पीएम सूर्य घर योजना से 7.7 लाख से ज्यादा घरों को राहत, बिजली बिल हुआ शून्य
Vijay Diwas 2025: विजय दिवस पर जवानों की शहादत को याद कर दी गई श्रद्धांजलि