Bengaluru Stampede : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत का जश्न बुधवार को एक हादसे के बाद मातम में बदल गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की विजय परेड (RCB victory parade ) से पहले मची भगदड़ 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए। इस भगदड़ के बाद कर्नाटक सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की जांच के लिए बेंगलुरु शहरी डीसी को नियुक्त किया है। कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी कर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी. जगदीश को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार, जांचकर्ता को 15 दिनों के भीतर मजिस्ट्रेट जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी है।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "मैं इस घटना का बचाव नहीं करना चाहता। हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी। मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन का समय दिया है। लोगों ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए। भगदड़ मच गई। किसी को इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35,000 लोगों की है, लेकिन यहां 2-3 लाख लोग पहंचे हुए थे।"
गौरतलब है कि IPL में आरसीबी टीम की जीत के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में आरसीबी समर्थक विधानसभा के सामने और चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास जमा हुए थे। भीड़ के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया। पहले ट्रॉफी के साथ विजय परेड निकाली जानी थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया, जिसके बाद पूरी भीड़ स्टेडियम और विधान सौधा के पास जमा हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई। इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस दौरान करीब 50 लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम के लिए कम समय की सूचना के कारण सभी संभावित सुरक्षा उपाय किए जाने के बावजूद स्टेडियम के अंदर लोगों की भीड़ के कारण एक बैरिकेड टूट गया, जिससे लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। दूसरी वजह नाले का स्लैब गिरना है। भीड़ एक नाले के ऊपर रखे स्लैब पर खड़ी थी, जो अचानक गिर गया। इससे अफरातफरी मच गई और फिर भगदड़ मच गई।
इसके अलावा अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। अगर 5000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे, तो वे भीड़ को नियंत्रित करने में कैसे विफल रहे? एक वजह बारिश भी है। बारिश के कारण लोगों के इधर-उधर भागने लगे, इसके बाद ही भगदड़ की खबर सामने आई। अब सरकार आयोजकों से सवाल कर रही है, आयोजक प्रशासन से सवाल कर रहे हैं और बीच में वो 11 परिवार हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हर जिम्मेदार व्यक्ति अब यही कह रहा है कि हमें पता ही नहीं था।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर