Bengaluru Stampede : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत का जश्न बुधवार को एक हादसे के बाद मातम में बदल गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की विजय परेड (RCB victory parade ) से पहले मची भगदड़ 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए। इस भगदड़ के बाद कर्नाटक सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की जांच के लिए बेंगलुरु शहरी डीसी को नियुक्त किया है। कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी कर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी. जगदीश को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार, जांचकर्ता को 15 दिनों के भीतर मजिस्ट्रेट जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी है।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "मैं इस घटना का बचाव नहीं करना चाहता। हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी। मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन का समय दिया है। लोगों ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए। भगदड़ मच गई। किसी को इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35,000 लोगों की है, लेकिन यहां 2-3 लाख लोग पहंचे हुए थे।"
गौरतलब है कि IPL में आरसीबी टीम की जीत के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में आरसीबी समर्थक विधानसभा के सामने और चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास जमा हुए थे। भीड़ के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया। पहले ट्रॉफी के साथ विजय परेड निकाली जानी थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया, जिसके बाद पूरी भीड़ स्टेडियम और विधान सौधा के पास जमा हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई। इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस दौरान करीब 50 लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम के लिए कम समय की सूचना के कारण सभी संभावित सुरक्षा उपाय किए जाने के बावजूद स्टेडियम के अंदर लोगों की भीड़ के कारण एक बैरिकेड टूट गया, जिससे लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। दूसरी वजह नाले का स्लैब गिरना है। भीड़ एक नाले के ऊपर रखे स्लैब पर खड़ी थी, जो अचानक गिर गया। इससे अफरातफरी मच गई और फिर भगदड़ मच गई।
इसके अलावा अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। अगर 5000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे, तो वे भीड़ को नियंत्रित करने में कैसे विफल रहे? एक वजह बारिश भी है। बारिश के कारण लोगों के इधर-उधर भागने लगे, इसके बाद ही भगदड़ की खबर सामने आई। अब सरकार आयोजकों से सवाल कर रही है, आयोजक प्रशासन से सवाल कर रहे हैं और बीच में वो 11 परिवार हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हर जिम्मेदार व्यक्ति अब यही कह रहा है कि हमें पता ही नहीं था।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी