लखनऊ, बलरामपुर जिले में जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। यह वही जलालउद्दीन है, जिस पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर या दबाव बनाकर धर्मांतरण कराने का आरोप है। छांगुर बाबा पर पुलिस ने ईनाम भी घोषित कर रखा था। यूपी एटीएस धर्मांतरण के आरोप में बाबा को गिरफ्तार कर सिलसिलेवार पूछताछ कर रही है। छांगुर बाबा की करतूतों पर सरकार सख्त है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक्स पर कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
बाबा पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। अभी तक जो सच सामने आया है, इसमें बाबा के पास करोड़ों रूपये हैं। यह धन धर्मांतरण के अलावा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से इकट्ठा किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि आरोपित जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। सरकार की सख्ती का असर है कि आरोपित और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों को कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए उदाहरण बने। दूसरी ओर सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले में पूर्व मंत्री का नाम सामने आ रहा है। अब तक की जांच में 18 लोगों के नाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी कहा है कि धर्मांतरण कराने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि विदेश से धन आ रहा है और वह भी धर्मांतरण के नाम पर। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म की बहन, बेटियों को दूसरे धर्म में परिवर्तित कर अकूत संपत्ति जुटाई जा रही है। इस पर अंकुश लगाना जरूरी है।
अन्य प्रमुख खबरें
ट्रंप से डील, भारत खुद लेगा फैसला, दबाव में नहीं आएगी सरकार
Plane Crash Report: AAIB ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट
Gopal Khemka Murder : मुठभेड़ में ढेर हुआ मुख्य आरोपी विकास, अवैध हथियारों के नेटवर्क से था गहरा नाता
देशव्यापी हड़ताल से थम सकती हैं जरूरी सेवाएं, 09 जुलाई को एक मंच से उठाएंगे आवाज
Dalai Lama Birthday : 90 साल के हुए दलाई लामा का भावुक संदेश, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
ट्रेनों की सुरक्षा से न करें खिलवाड़, जाने क्यों चेक होनी चाहिए थी संपर्क क्रांति
हाथी ने हमला कर महिला को मार डाला
वोटों के लिए कुछ भी करेगा, महाराष्ट्र में हिंदी नहीं बोलने पर ठाकरे परिवार की ‘गुंडागर्दी‘
बम की सूचना पर यात्रियों में दहशत, सुरक्षा कर्मियों ने कब्जे में लिया ट्रेन
Train Derailment: झारखंड में रेल हादसा, साहिबगंज में मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतरे