छांगुर बाबा की गतिविधियां राष्ट्र विरोधी भी : मुख्यमंत्री, एक पूर्व मंत्री पर हो सकती है कार्रवाई

खबर सार :-
सरकार धर्मांतरण कराने वालों पर कठोर कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विदेश से धर्मांतरण के लिए धन आ रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म की बहन, बेटियों की रक्षा करना सरकार का काम है। बाबा की करतूतों के कारण ही उनके आलीशान मकान को ढहा दिया गया है।

छांगुर बाबा की गतिविधियां राष्ट्र विरोधी भी : मुख्यमंत्री, एक पूर्व मंत्री पर हो सकती है कार्रवाई
खबर विस्तार : -

लखनऊ, बलरामपुर जिले में जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। यह वही जलालउद्दीन है, जिस पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर या दबाव बनाकर धर्मांतरण कराने का आरोप है। छांगुर बाबा पर पुलिस ने ईनाम भी घोषित कर रखा था। यूपी एटीएस धर्मांतरण के आरोप में बाबा को गिरफ्तार कर सिलसिलेवार पूछताछ कर रही है। छांगुर बाबा की करतूतों पर सरकार सख्त है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक्स पर कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

बाबा पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। अभी तक जो सच सामने आया है, इसमें बाबा के पास करोड़ों रूपये हैं। यह धन धर्मांतरण के अलावा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से इकट्ठा किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि आरोपित जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। सरकार की सख्ती का असर है कि आरोपित और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों को कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए उदाहरण बने। दूसरी ओर सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले में पूर्व मंत्री का नाम सामने आ रहा है। अब तक की जांच में 18 लोगों के नाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी कहा है कि धर्मांतरण कराने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि विदेश से धन आ रहा है और वह भी धर्मांतरण के नाम पर। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म की बहन, बेटियों को दूसरे धर्म में परिवर्तित कर अकूत संपत्ति जुटाई जा रही है। इस पर अंकुश लगाना जरूरी है। 
 

अन्य प्रमुख खबरें