Swami Chaitanyananda Case: लड़कियों के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के एक-एक कर काली करतूतों का खुलासा हो रहा है। दिल्ली पुलिस चैतन्यानंद से लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं। पुलिस को बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों की चैट भी मिली है। इतना ही नहीं जांच में जांच में यह भी सामने आया कि गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में गुप्त कैमरे भी लगाए गए थे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर ही है। हालांकि चैतन्यानंद पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह अपना अपराध स्वीकार करने के बजाय, लगातार झूठ बोल रहा है।
बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को चैतन्यानंद (Chaitanyananda) से चौंकाने वाली जानकारी मिली है। चैतन्यानंद ने न केवल अपनी धार्मिक छवि का इस्तेमाल करके लोगों को ठगा, बल्कि कई युवतियों से अनुचित तरीके से संपर्क करने की भी कोशिश की। पुलिस को बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों की चैट और गंदे स्क्रीनशॉट भी मिले हैं।
पुलिस की माने तो बाबा ने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में गुप्त कैमरे लगवाए थे। ये सभी कैमरे सीधे स्वामी चैतन्यानंद के मोबाइल फोन से जुड़े थे। जब भी छात्राएं बाथरूम जातीं, वह वीडियो देखता। उसका ज़्यादातर ध्यान नई और युवा छात्राओं पर रहता था। वह पहले उन्हें जाल में फसाता और फिर उनके साथ दुष्कर्म करता। इस पूरी साजिश में उसके करीबी सहयोगी भी शामिल थे।
यह भी पता चला है कि बाबा के पास उन एयरहोस्टेस की कई तस्वीरें थीं जिनके साथ उसने पोज दिए थे। उसने ये तस्वीरें अपने फोन में रखी थीं और कुछ तस्वीरों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जो लड़कियों के मोबाइल की डीपी से लिए गए थे। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि पूछताछ के दौरान बाबा ने शुरुआत में सही जवाब दिए, लेकिन जब पुलिस ने उसे उसके खिलाफ सबूत दिखाए और सख्ती से पूछताछ की, तभी उसने कुछ जवाब देना शुरू किया। हालांकि, उनके बयान अभी भी विरोधाभासी हैं।
इस बीच पुलिस ने चैतन्यानंद (Baba Chaitanyananda Saraswati) की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है और बाबा के अपराधों की पुष्टि के लिए उनका बाबा से आमना-सामना करा रही है। यह भी दावा किया जा रहा है कि ये महिला सहयोगी बाबा के बारे में और भी खुलासे कर सकती हैं। 28 सितंबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद को पाँच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
अन्य प्रमुख खबरें
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”
Bomb Threat: मुंबई-दिल्ली समेत पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Bihar Election Result : बिहार चुनाव परिणाम कल, रिकॉर्ड मतदान से किसे फायदा, एनडीए या इंडिया गठबंधन?
Delhi Blast मामले में बड़ा खुलासा, धमाके के वक्त कार में मौजूद था आतंकी उमर, DNA हुआ मैच
Bihar Elections Exit Polls : महागठबंधन से कड़े मुकाबले में NDA को 121-145 सीटें मिलने का अनुमान
Delhi blast : अल फलाह यूनिवर्सिटी का आधिकारिक बयानः दिल्ली ब्लास्ट से कोई संबंध नहीं