अयोध्याः राष्ट्रगीत वंदे मातरम के लेखन की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर एक साथ वंदे मातरम का गायन भी करेंगे। यह जानकारी नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सर्किट हाउस सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि वंदे मातरम स्वतंत्रता संग्राम का विजय मंत्र था, जिसकी गूंज ने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी थी। अयोध्या में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को समर्पित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। वंदे मातरम का सामूहिक गायन नगर निगम तिलक हॉल में सुबह 10 बजे शुरू होगा। विधायक ने कहा कि पार्टी संगठन सामाजिक और राष्ट्रवादी कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का काम कर रहा है।
उन्होंने बताया कि 15 से 17 नवंबर तक "विधायक खेल प्रतियोगिता" आयोजित की जाएगी, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो और कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल शामिल होंगे। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और देशभक्ति का संचार करना है। नगर विधायक ने बताया कि विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने घोषणा की कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पखवाड़े के दौरान, 8 किलोमीटर लंबी "राष्ट्रीय एकता दौड़" का आयोजन किया जाएगा, जो पूरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर गंगौली चौराहे पर समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि दौड़ के चार पड़ाव होंगे: पहला राहेरवा में, दूसरा बिलहर घाट स्थित हनुमान मंदिर में, तीसरा दुर्गापुर स्थित महाविद्यालय में और अंतिम पड़ाव गंगौली चौराहे पर होगा। प्रत्येक पड़ाव पर स्थानीय नागरिकों को शामिल किया जाएगा और सरदार पटेल की उपलब्धियों और योगदान पर चर्चा की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान अनीता सिंह, महानगर उपाध्यक्ष तिलकराम मौर्य, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह और अमल गुप्ता उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख खबरें
‘वंदे मातरम’ भारत को भावना और संकल्प में एकजुट करता है: निर्मला सीतारमण
Supreme Court ने मल्टीप्लेक्सों में महंगाई को लेकर कड़ी टिप्पणी की, कहा- ऐसे सिनेमाहॉल हो जाएंगे खाली
दूसरे दिन भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईएफ वितरण कार्य का अवलोकन
मोरारी बापू ने मानस राम यात्रा का किया समापन, रामनगरी में हुआ स्वागत