अयोध्याः फिक्की फ्लो की महिलाओं का बड़ा प्रतिनिधिमंडल 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचा, जहाँ उन्होंने भगवान श्रीरामलला का दर्शन–पूजन कर देश के लिए शांति, समृद्धि और महिला सशक्तिकरण की कामना की। यह यात्रा फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर द्वारा आयोजित थर्ड गवर्निंग बॉडी मीटिंग एवं इंटरस्टेट 2025 कार्यक्रम का हिस्सा थी, जिसके तहत देशभर से लगभग 150 उद्यमी महिलाएँ अयोध्या पहुंचीं। इस विशाल डेलिगेशन का नेतृत्व फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा, उपाध्यक्ष सिमरन साहनी, आरुषि अग्रवाल, विभा अग्रवाल, स्वाति वर्मा और स्मृति गर्ग ने किया।
अयोध्या आगमन पर डेलिगेशन सबसे पहले पवित्र गुप्तार घाट पहुँचा, जहाँ नगर निगम महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। घाट पर आयोजित स्वागत समारोह में अतिथियों का सम्मान किया गया तथा उन्हें अयोध्या की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता से अवगत कराया गया।
स्वागत के बाद गुप्तार घाट पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सभी महिलाओं ने मां सरयू की आरती उतारी और दीप प्रवाहित कर पवित्र नदी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। आरती के दौरान मंत्रोच्चार और दीपों की रौशनी ने घाट पर एक अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण निर्मित किया। पूजन-अर्चन के पश्चात पूरा प्रतिनिधिमंडल रामजन्मभूमि के दर्शन हेतु रवाना हुआ, जहाँ उन्होंने भगवान रामलला के समक्ष विशेष पूजा करते हुए राष्ट्र, समाज और महिला उद्यमिता के विकास की कामना की।
इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन अयोध्या की निवेदिता सिंह और फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष वंदिता अग्रवाल द्वारा किया गया, जिन्होंने आयोजन को सफल और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दर्शन से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए फिक्की फ्लो की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उनका कहना था कि पीएम मोदी ने “एक सोते हुए देश को जगाया है” और उनके नेतृत्व ने न केवल भारत को विश्व मंच पर एक नई पहचान दी है, बल्कि सभी धर्मों, समुदायों और वर्गों को जोड़ने का कार्य भी किया है। महिलाओं ने कहा कि अयोध्या का भव्य परिवर्तन और राममंदिर का निर्माण देश की सांस्कृतिक अस्मिता को पुनर्जीवित करने वाला ऐतिहासिक कदम है। फिक्की फ्लो का यह अयोध्या प्रवास धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक जागरण और महिला नेतृत्व के अद्भुत समन्वय का प्रतीक बनकर सामने आया।
अन्य प्रमुख खबरें
ISI की एक और खतरनाक साजिश नाकाम, बारूद के बाद अब विदेशी पिस्तौलों का जखीरा बरामद
G-20 Summit 2025: जी20 में जब PM मोदी और मेलोनी की हुई मुलाकात, मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का पूछा हाल
बीएसएफ ने 4.79 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की, चार तस्कर गिरफ्तार
शशि थरूर बोले- ग्लोबल संकटों में ‘असफलताओं’ के बाद भी UN बेहद जरूरी
Tejas Crash Dubai: दुबई एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में पायलट की मौत
Dubai Airshow Tejas Crash : भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, स्थल पर मचा हड़कंप
SIR पर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा : भूपेंद्र सिंह
Kolkata Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी कोलकाता की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
SIR रोकने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कहा-ये बेहद खतरनाक...
रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किले, डिफेंस डीलर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दायर की चार्जशीट
कौमी एकता सप्ताह का किया गया शुभारम्भ, समाज को दिया गया ये संदेश