Axiom-4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। पिछली लॉन्च तिथि 19 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है। एक्सिओम 4 मिशन की नई लॉन्च तिथि अब 22 जून निर्धारित की गई है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने मिशन के स्थगित होने की पुष्टि कर दी है।
दरअसल एक्सिओम स्पेस (Axiom Space), स्पेसएक्स (SpaceX) और नासा ( NASA) के समेत भारत की स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO
) ने लंबी चर्चा के बाद इस पर मुहर लगाई। लॉन्च तिथि में यह बदलाव नासा को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के ज़्वेज़्दा सर्विस मॉड्यूल के पिछले अधिकांश खंड में हाल ही में हुए मरम्मत कार्य के बाद अंतरिक्ष स्टेशन संचालन का मूल्यांकन जारी रखने का और टाइम मिल गया है। एक्सिओम स्पेस ने सूचित किया है कि अगली संभावित लॉन्च तिथि 22 जून है।
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिशन के स्थगित होने की जानकारी देते हुए 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "मॉड्यूल फिटनेस, चालक दल के स्वास्थ्य, मौसम आदि सहित प्रमुख मापदंडों का आकलन करने के बाद, एक्सिओम स्पेस ने संकेत दिया है कि 22 जून एक्सिओम-4 मिशन की अगली संभावित लॉन्च तिथि हो सकती है, जो अन्य लोगों के अलावा भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र ले जाएगा।" इससे पहले जितेंद्र सिंह ने एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्च तिथि 19 जून घोषित की थी।
दरअसल एक्सिओम मिशन 4 एक निजी अंतरिक्ष मिशन है जिसे एक्सिओम स्पेस, नासा और स्पेसएक्स के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। यह मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान के माध्यम से चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर ले जाएगा। इस मिशन में भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शामिल हैं, जो इसरो की ओर से पायलट की भूमिका निभाएंगे।
फिलहाल इस मिशन को 5वीं बार टाला गया है। एक्सिओम-4 मिशन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री के तौर पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करेंगे। शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर विशेष खाद्य और पोषण प्रयोग करेंगे, जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों और अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
BSF Action: बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को दबोचा, जांच जारी
अब Air India Express फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटी, 16 मिनट हवा में रहा प्लेन
ED Notice: गूगल और मेटा को ईडी ने भेजा नोटिस, 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया
Tata New Trust: टाटा सन्स ने विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए बनाया 500 करोड़ रुपये का ट्रस्ट
Bomb Threatens: दिल्ली और बेंगलुरू के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
PM Modi Bihar And Bengal Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल को देंगे करोड़ों की सौगात
Mobile Scam: कोविड काल में केजरीवाल सरकार ने 145 करोड़ का किया था घोटालाः आशीष सूद
MONSOON:हिमाचल से काशी तक भयानक मंज़र , जनजीवन अस्तव्यस्त
Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में खूब बरसे बदरा, कुछ इलाकों में राहत की फुहार