नई दिल्लीः पेंशन हर बुजुर्ग के लिए लाठी की तरह होती है, जो उसे मुश्किल वक्त में सहारा देती है। ऐसे में ‘अटल पेंशन योजना’ यानी एपीवाई बुजुर्गों के लिए मजबूत सहारा बनकर उभरी है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, अटल पेंशन योजना ने वित्त वर्ष 26 में अब तक 39 लाख नए सदस्यों को जोड़कर कुल 8 करोड़ एनरोलमेंट को पार कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
केंद्र सरकार की ‘अटल पेंशन योजना’ को 9 मई, 2015 को लाया गया था। यह सामाजिक सुरक्षा योजना अपनी शुरुआत के बाद से अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। सभी भारतीयों के लिए एक सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई 'एपीवाई' एक स्वैच्छिक, अंशदायी पेंशन योजना है, जो गरीबों, वंचितों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित है। वित्त मंत्रालय ने एक प्रेस नोट में कहा कि एपीवाई की यह सफलता सभी बैंकों, डाक विभाग (डीओपी), अन्य हितधारकों के समर्पित और अथक प्रयासों और भारत सरकार के निरंतर समर्थन का परिणाम है। यह योजना पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा प्रशासित है। पीएफआरडीए ने आउटरीच कार्यक्रमों, प्रशिक्षण, बहुभाषी हैंडआउट्स, मीडिया अभियानों और नियमित समीक्षाओं के माध्यम से एनरोलमेंट को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया है।
अटल पेंशन योजना को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह 'सम्पूर्ण सुरक्षा कवच' प्रदान करे । योजना से जुड़े व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु के बाद 1,000 से 5,000 रुपए की गारंटीकृत मासिक पेंशन दी जाती है। इसके अलावा, ग्राहक की मृत्यु के बाद जीवनसाथी को भी उतनी ही पेंशन सुनिश्चित कर सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा, दोनों (पति और पत्नी) की मृत्यु के बाद संचित राशि नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है। यह योजना 18-40 वर्ष की आयु के सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, आयकर देने वाले लोग अटल पेंशन योजना के ग्राहक नहीं हो सकते।
योजना में प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक किया जा सकता है। इसके अलावा, योजना के लिए न्यूनतम अंशदान अवधि 20 वर्ष या उससे अधिक हो सकती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल की शुरुआत में, अटल पेंशन योजना का ग्राहक आधार 7.65 करोड़ तक पहुंच गया था और 45,974.67 करोड़ का कुल कोष जुटाया गया। इसके अलावा, कुल ग्राहकों में महिलाओं की संख्या बढ़कर लगभग 48 प्रतिशत हो गई।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अटल पेंशन योजना के तहत महिलाएं अब लगभग 48 प्रतिशत तक हैं, जो इस योजना की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। महिलाओं का इस योजना में भागीदारी बढ़ने से सामाजिक सुरक्षा में अधिक समानता और समावेशन देखा जा रहा है। पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने अटल पेंशन योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न आउटरीच कार्यक्रमों, प्रशिक्षण सत्रों और मीडिया अभियानों का आयोजन किया है। इसके अलावा, बैंकों और डाक विभाग (डीओपी) के सहयोग से योजना के प्रति जागरूकता और एनरोलमेंट को लगातार बढ़ाया गया है।
• आयु सीमा: 18-40 वर्ष के नागरिक योजना में शामिल हो सकते हैं।
• पेंशन राशि: 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की गारंटीकृत मासिक पेंशन।
• लचीला प्रीमियम भुगतान: मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक भुगतान विकल्प।
• महिलाओं का बढ़ता योगदान: महिलाओं की भागीदारी 48 प्रतिशत तक पहुंची।
अन्य प्रमुख खबरें
Vice President Election 2025 : सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से विपक्ष को दी मात
आपदा से जूझ रहे हिमाचल के जख्मों पर PM Modi का मरहम, 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान
Vice President Election 2025: देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, वोटिंग जारी, PM Modi ने किया मतदान
यमुना में बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ा, CMO ने बताए बचाव के उपाय
Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण पर आसमान में दिखा Blood Moon का अद्भुत नजारा, सामने आई तस्वीरें
भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए पीएम मोदी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
डिज्नी वर्ल्ड व जुरासिक को टक्कर देगा यूपी का सिरेमिक वेस्ट से बना ये पार्क
आचार्य प्रशांत ने क्यों कहा- स्पष्ट आवाज में संदेश दे रही प्रकृति
Bhutan PM Ayodhya visit: अयोध्या पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे, रामलला के किए दर्शन
Eid E Milad Un Nabi: ईद मिलाद के मौके पर अपनों को भेजें पैगंबर साहब की याद में ये खूबसूरत दुआएं