ACS Nupur Bora : असम की एसीएस अधिकारी नूपुर बोरा को ज़मीन घोटाले के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके घर से 2 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गई है। वह बारपेटा ज़िले में तैनात थीं, जहां उन्होंने हिंदू परिवारों की ज़मीन अवैध तरीक़ों से मुसलमानों के नाम करवा दी। यही नहीं, उनके घर से 1 करोड़ से ज़्यादा का सोना और नोटों के बंडल भी बरामद हुए हैं। यह मामला इस समय असम में काफ़ी चर्चा में है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम को कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है।
नूपुर बोरा वर्ष 2019 बैच की एसीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म असम के गोलाघाट ज़िले में हुआ था। वह कामरूप ज़िले के गोरोइमारी इलाके में सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं। नूपुर ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने कॉटन कॉलेज से पढ़ाई की। सिविल सेवा से पहले, नूपुर बोरा ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थीं। हालांकि, यह जानकारी उनके फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल के अनुसार बताई जा रही है।
नूपुर बोरा का प्रशासनिक करियर कार्बी आंगलोंग में सहायक आयुक्त के पद से शुरू हुआ। वह मार्च 2019 से जून 2023 तक इस पद पर रहीं। इसके बाद, जून 2023 में उन्हें बारपेटा में सर्किल ऑफिसर नियुक्त किया गया। यहां से उनका तबादला कामरूप कर दिया गया।
बारपेटा में अपनी तैनाती के दौरान, नूपुर पर करोड़ों रुपये की ज़मीन अवैध रूप से हस्तांतरित करने का आरोप लगा है। ये ज़मीनें सरकारी और धार्मिक ट्रस्टों की थीं, जिन्हें संदिग्ध लोगों को बेच दिया गया है। जांच में पता चला है कि ज़्यादातर ज़मीन हिंदुओं की थी, जिसे कथित तौर पर मुसलमानों को हस्तांतरित कर दिया गया है। उन पर कई आरोप लगे हैं, जैसे कि सिर्फ़ 6 साल की नौकरी के बावजूद उनकी संपत्ति बहुत ज़्यादा है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक विशेष टीम गठित की है, जो इस मामले की जांच कर रही है। टीम के अनुसार, जब नूपुर बोरा के घर पर छापेमारी की गई, तो उनके पास 90 लाख रुपये से ज़्यादा की नकदी और लगभग 1 करोड़ रुपये का सोना मिला। इस तरह उनकी कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। फ़िलहाल, नूपुर बोरा पुलिस हिरासत में हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
पीएम मोदी ने कहा- भारत विरोधी सोच को हमेशा आर्य समाज से मिली टक्कर
पटेल की जयंती पर जिले को मिला तोहफा, गोमती नदी पर बनेगा दो लेन पुल
Dularchand Yadav Murder Case: अनंत सिंह समेत 5 पर एफआईआर दर्ज, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
आरटीओ चालान के नाम पर साइबर ठगों ने हैक किए ढाई सौ से अधिक मोबाइल, मचा हड़कंप
Cyclone Montha: बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सरकार से मदद की आस
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए आंकड़े, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
देश में 76 रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाने को रेल मंत्रालय की मंजूरी
जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
मोदी में कहने का साहस नहीं है कि “ट्रम्प झूठ बोल रहा है”: राहुल गांधी