Army Chief of India: भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में मुंह की खाने बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के अधिकारी लगातार कई तरह के दावे करते रहे हैं। इस बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के इन झूठे दावों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन 'सिंदूर' ने पूरे देश को एकजुट किया है क्योंकि सरकार ने पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के दौरान हमें पूरी छूट दी थी। पहली बार हमने राजनीतिक स्पष्टता देखी। किसी भी प्रकार के प्रतिबंध न होने से सेना कमांडरों को अपने निर्णय लेने और अपने विवेक के अनुसार काम करने में मदद मिली।
इस ऑपरेशन पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का कहना है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। हमले के दूसरे दिन यानी 23 अप्रैल को हम सब एक साथ बैठे। यह पहली बार था जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'बस, अब बहुत हो गया।' तीनों सेना प्रमुख इस बात पर बिल्कुल स्पष्ट थे कि कुछ तो करना ही होगा। सरकार ने पूरी छूट दी थी कि क्या करना है। हमने पहली बार इस तरह का आत्मविश्वास, राजनीतिक दिशा और राजनीतिक स्पष्टता देखी।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व की स्पष्टता ने हमारे सेना कमांडर-इन-चीफ को ज़मीन पर रहते हुए अपनी खुफिया जानकारी के अनुसार काम करने में मदद की। 25 अप्रैल को हमने उत्तरी कमान का दौरा किया, जहां हमने सोचा, योजना बनाई, अवधारणा बनाई और हमले को अंजाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर में 9 में से 7 ठिकानों को नष्ट कर दिया गया और कई आतंकवादी मारे गए। इसके बाद, 29 अप्रैल को, हम पहली बार पीएम से मिले। यह महत्वपूर्ण है कि ऑपरेशन 'सिंदूर' ने पूरे देश को एक साथ ला दिया। यह एक ऐसी चीज़ है जिसने पूरे देश को प्रेरित किया। इसीलिए पूरा देश कह रहा था कि आपने इसे क्यों रोका? यह सवाल पूछा जा रहा था और इसका समुचित उत्तर दिया गया है।
आईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम संबोधित करते हुए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने सेना प्रमुख असीम मुनीर को पांच सितारा जनरल और फील्ड मार्शल बनाया, जबकि भारत के साथ सैन्य संघर्ष में उसे नुकसान उठाना पड़ा था। यह एक खास योजना के तहत किया गया था।
उन्होंने कहा कि अगर आप किसी भी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि ऑपरेशन सिंदूर में उनकी जीत हुई या हार, तो वह यही कहेगा कि हमारे सेना प्रमुख फील्ड मार्शल बने। इसका मतलब है कि हम जीत गए होंगे। इसीलिए सेना प्रमुख असीम मुनीर फील्ड मार्शल बने। भारतीय सेना प्रमुख ने आगे कहा कि युद्ध में नैरेटिव मैनेजमेंट की अहम भूमिका होती है। पाकिस्तान ने भी कुछ ऐसा ही किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Guru Gobind Singh: प्रकाशोत्सव पर PM मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी को किया नमन
चोमू मस्जिद विवाद: आधी रात को पथराव, छह जवान घायल, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस संपन्न, अनूप सेठ बने अध्यक्ष
Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद
Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
PM मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजलि, बोले- उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा देश
आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों की ओर लौटता भारतः 25 दिसंबर को देश मना रहा तुलसी पूजन दिवस
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान