दुर्गा सिंह कुमावत
जयपुर, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने गैंगस्टरों और संगठित अपराधों के खिलाफ छेड़े गए अपने विशेष अभियान में एक और सफलता हासिल की है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एमएन के कड़े निर्देशों और सटीक रणनीति के तहत एजीटीएफ ने गैंगस्टर प्रवीण सिंह जोड़ी उर्फ प्रवीण कमांडो (43) को चूरू बायपास पर धर दबोचा। एडीजी एमएन ने बताया कि पुलिस के लिए सिरदर्द बना यह अपराधी 25 हजार रुपये का इनामी और कई संगीन मामलों में वांछित था, जिसमें हाल ही में चूरू के एक होटल में जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग का मामला भी शामिल है। बदमाश को चुरू जिले की कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया है, जिससे पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।
यह सफल ऑपरेशन उपमहानिरीक्षक पुलिस अपराध योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में किया गया है। इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एक विशेष टीम जिसमें एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, महावीर सिंह, सुरेश, कमल डागर, कांस्टेबल नरेश, रतिराम और कांस्टेबल चालक सुरेश शामिल थे। उन्हांने अपनी पहचान गोपनीय रखते हुए प्रवीण कमांडो के बारे में महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी जुटाई। इसी दौरान हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को मिली जानकारी के आधार पर शनिवार को राजगढ़ रोड, चूरू बायपास पर उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गैंगस्टर प्रवीण सिंह जोड़ी पुत्र भगवान सिंह गांव जोड़ी थाना भालेरी जिला चूरू का रहने वाला है। यह कभी पुलिस विभाग का ही हिस्सा था। वर्ष 2001 में यह जिला झालावाड़ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। हालांकि, उसका पुलिस करियर छोटा रहा। लॉरेंस गैंग के मुख्य शूटर अंकित भादू को शरण देने और कुख्यात आनंदपाल गैंग से सक्रिय रूप से जुड़े होने के कारण उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्त होने के बाद प्रवीण जोड़ी ने अपराध की दुनिया में अपनी जड़ें गहरी कर लीं। वह आनंदपाल सिंह गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करने लगा। उसके मुख्य कामों में व्यापारियों के मोबाइल नंबर रोहित गोदारा और वीरेंद्र जैसे गैंगस्टरों को उपलब्ध कराना शामिल था, जिसके बाद ये गैंगस्टर्स व्यापारियों को धमकी देकर फिरौती वसूलते थे।
प्रवीण जोड़ी की गिरफ्तारी 10 महीने पहले की आपराधिक घटना के संबंध में भी महत्वपूर्ण है। 18 अगस्त, 2024 को चूरू कस्बे में स्थित होटल सनसिटी के कर्मचारी मन्जत अली (35) ने थाना कोतवाली चूरू में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायरिंग का मुकदमा दर्ज करवाया था। मन्जत अली के अनुसार 17 अगस्त, 2024 की रात लगभग 10ः00 बजे जब वह होटल में काम कर रहा था। तभी दो अज्ञात लड़के बाइक पर आए और होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमे वह और उसके साथी बाल-बाल बच गये। उसके व होटल स्टाफ के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए। इस संगीन मामले में प्रवीण जोड़ी पर चूरू एसपी द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस सफल कार्रवाई में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और महावीर सिंह की विशेष भूमिका रही जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी जुटाई। टीम में इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश, कमल डागर, कांस्टेबल नरेश, रतिराम और चालक का भी सराहनीय योगदान रहा। एजीटीएफ की यह कार्रवाई राजस्थान में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस के दृढ़ संकल्प और प्रभावी कार्यप्रणाली का स्पष्ट प्रमाण है।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक