Andhra Pradesh Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एकादशी उत्सव के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में भीड़ के दबाव में दम घुटने और कुचलने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे बताए जा रहे हैं। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
बता दें कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई जब मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ अचानक एक दिशा में बढ़ने लगी। इससे भगदड़ मच गई और कई लोग गिर पड़े। मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दुर्घटना के समय 25,000 से ज़्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए कतार में खड़े थे। फिलहाल जिला प्रशासन ने गहन जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल शनिवार को एकादशी के कारण काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। भीड़ के कारण मंदिर की रेलिंग टूट गई, जिससे श्रद्धालु नीचे गिर गए। इसके बाद भगदड़ मच गई। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बाद में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
इस पूरे हादसे में मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। हादसे के बाद मंदिर के आसपास के इलाके में फिलहाल तनाव बना हुआ है। इलाके में भारी पुलिस तैनात है और स्थिति को नियंत्रित कर रही है। ज़िला प्रशासन ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक तो नहीं हुई।
इस बीच मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ से वे स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु बेहद दुखद है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल का दौरा करने और राहत कार्यों की निगरानी करने को कहा है।"
इस हादसे (Andhra Pradesh Stampede) पर पीएम मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में, कहा, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
पीएम मोदी ने कहा- भारत विरोधी सोच को हमेशा आर्य समाज से मिली टक्कर
पटेल की जयंती पर जिले को मिला तोहफा, गोमती नदी पर बनेगा दो लेन पुल
Dularchand Yadav Murder Case: अनंत सिंह समेत 5 पर एफआईआर दर्ज, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
आरटीओ चालान के नाम पर साइबर ठगों ने हैक किए ढाई सौ से अधिक मोबाइल, मचा हड़कंप
Cyclone Montha: बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सरकार से मदद की आस
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए आंकड़े, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
देश में 76 रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाने को रेल मंत्रालय की मंजूरी
जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कई निर्देश