Amritsar Liquor Tragedy: पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा ब्लॉक के पांच गांवों में सोमवार देर रात ज़हरीली शराब पीने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मरने वालों में अधिकतर लोग भंगाली, टंगरा, संगा और मरारी कलां गांवों से हैं। यह हृदय विदारक घटना एक बार फिर पंजाब में ज़हरीली शराब कारोबार की सच्चाई को उजागर कर रही है।
अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती छह लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच लोगों को हिरासत में लिया है और दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही अवैध शराब के पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर दिया जाएगा।
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया, 9.30 बजे रात को सूचना मिली कि ज़हरीली शराब के सेवन से कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सूचना मिलते ही हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया और मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि पूरे नेटवर्क का सरगना साहब सिंह है, जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि साहब सिंह ने लगभग 50 लीटर मेथेनॉल का उपयोग कर 120 लीटर अवैध शराब तैयार की थी, जिसे आसपास के गांवों में बेचा गया। यह जहरीली शराब पीने से लोगों की हालत बिगड़ी और देखते ही देखते मौतें होने लगीं। घटना के बाद पुलिस और नागरिक प्रशासन की टीमें घर-घर जाकर उन लोगों की पहचान कर रही हैं जिन्होंने यह शराब पी थी, ताकि समय रहते इलाज देकर और जानें बचाई जा सकें। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने इसे त्रासदी करार दिया और कहा, सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मौतों की संख्या और न बढ़े।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना पर गहरा शोक और नाराज़गी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा, मजीठा क्षेत्र के गांवों में ज़हरीली शराब से कई लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है। यह मौतें नहीं, हत्याएं हैं। निर्दाेषों के कातिलों को बख्शा नहीं जाएगा। कठोरतम सज़ा दी जाएगी। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। पुलिस के अनुसार, आरोपी साहब सिंह ने मेथेनॉल को मिलाकर नकली शराब बनाई थी, जो अत्यधिक विषैली साबित हुई। यह घटना न केवल स्थानीय प्रशासन की सतर्कता पर सवाल उठाती है, बल्कि पंजाब में ज़हरीली शराब की अवैध मंडियों की गहराई को भी उजागर करती है।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर