Amritsar Liquor Tragedy: पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा ब्लॉक के पांच गांवों में सोमवार देर रात ज़हरीली शराब पीने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मरने वालों में अधिकतर लोग भंगाली, टंगरा, संगा और मरारी कलां गांवों से हैं। यह हृदय विदारक घटना एक बार फिर पंजाब में ज़हरीली शराब कारोबार की सच्चाई को उजागर कर रही है।
अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती छह लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच लोगों को हिरासत में लिया है और दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही अवैध शराब के पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर दिया जाएगा।
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया, 9.30 बजे रात को सूचना मिली कि ज़हरीली शराब के सेवन से कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सूचना मिलते ही हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया और मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि पूरे नेटवर्क का सरगना साहब सिंह है, जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि साहब सिंह ने लगभग 50 लीटर मेथेनॉल का उपयोग कर 120 लीटर अवैध शराब तैयार की थी, जिसे आसपास के गांवों में बेचा गया। यह जहरीली शराब पीने से लोगों की हालत बिगड़ी और देखते ही देखते मौतें होने लगीं। घटना के बाद पुलिस और नागरिक प्रशासन की टीमें घर-घर जाकर उन लोगों की पहचान कर रही हैं जिन्होंने यह शराब पी थी, ताकि समय रहते इलाज देकर और जानें बचाई जा सकें। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने इसे त्रासदी करार दिया और कहा, सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मौतों की संख्या और न बढ़े।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना पर गहरा शोक और नाराज़गी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा, मजीठा क्षेत्र के गांवों में ज़हरीली शराब से कई लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है। यह मौतें नहीं, हत्याएं हैं। निर्दाेषों के कातिलों को बख्शा नहीं जाएगा। कठोरतम सज़ा दी जाएगी। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। पुलिस के अनुसार, आरोपी साहब सिंह ने मेथेनॉल को मिलाकर नकली शराब बनाई थी, जो अत्यधिक विषैली साबित हुई। यह घटना न केवल स्थानीय प्रशासन की सतर्कता पर सवाल उठाती है, बल्कि पंजाब में ज़हरीली शराब की अवैध मंडियों की गहराई को भी उजागर करती है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल