Amit Shah Jammu and Kashmir Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कठुआ जिले में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की अग्रिम चौकी का दौरा किया। यहां पिछले एक पखवाड़े से पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है। सोमवार को अमित शाह कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक चौकी का दौरा किया।
अधिकायों ने बताया कि अमित शाह सोमवार दोपहर जम्मू से कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के लिए हेलीकॉप्टर से गए। जहां उन्होंने जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) की चौकी 'विनय' पहुंचे। जहां बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, बीएसएफ के महानिरीक्षक, जम्मू फ्रंटियर, शशांक आनंद और जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों नेगृह मंत्री का स्वागत किया।
कठुआ से लौटने के बाद अमित शाह जम्मू के राजभवन में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों के परिजनों से भी मिलेंगे और अनुकंपा के आधार पर चयनित कुछ पुलिसकर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने के बाद शाह का केंद्र शासित प्रदेश का यह पहला दौरा है। मंगलवार को शाह श्रीनगर के राजभवन में एक बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का जायजा लेंगे। साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए राजभवन में ही एक अन्य बैठक में भी शामिल होंगे।
इससे रविवार शाम अमित शाह जम्मू पहुंचे और भाजपा मुख्यालय में विधायकों और पदाधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बंद कमरे में बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कठुआ जिले के वन क्षेत्रों में 23 मार्च से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ करने वाले पांच आतंकवादियों के एक समूह को रोका था।
अन्य प्रमुख खबरें
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था