Amit Shah Jammu and Kashmir Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कठुआ जिले में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की अग्रिम चौकी का दौरा किया। यहां पिछले एक पखवाड़े से पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है। सोमवार को अमित शाह कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक चौकी का दौरा किया।
अधिकायों ने बताया कि अमित शाह सोमवार दोपहर जम्मू से कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के लिए हेलीकॉप्टर से गए। जहां उन्होंने जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) की चौकी 'विनय' पहुंचे। जहां बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, बीएसएफ के महानिरीक्षक, जम्मू फ्रंटियर, शशांक आनंद और जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों नेगृह मंत्री का स्वागत किया।
कठुआ से लौटने के बाद अमित शाह जम्मू के राजभवन में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों के परिजनों से भी मिलेंगे और अनुकंपा के आधार पर चयनित कुछ पुलिसकर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने के बाद शाह का केंद्र शासित प्रदेश का यह पहला दौरा है। मंगलवार को शाह श्रीनगर के राजभवन में एक बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का जायजा लेंगे। साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए राजभवन में ही एक अन्य बैठक में भी शामिल होंगे।
इससे रविवार शाम अमित शाह जम्मू पहुंचे और भाजपा मुख्यालय में विधायकों और पदाधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बंद कमरे में बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कठुआ जिले के वन क्षेत्रों में 23 मार्च से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ करने वाले पांच आतंकवादियों के एक समूह को रोका था।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी