Amit Khare: सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने जा चुके है। अब 1985 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी अमित खरे को उनका का सचिव नियुक्त किया है। अमित खरे की नियुक्ति को रविवार को मंजूरी दी गई। अमित खरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भी रह चुके है। खरे झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें बिहार के कुख्यात चारा घोटाले को उजागर करने में उनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता है।
गौरतलब है कि सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार, 12 सितंबर को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। उपराष्ट्रपति होने के साथ-साथ सीपी राधाकृष्णन राज्यसभा के सभापति भी हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के सचिव अमित खरे की नियुक्ति सचिव स्तर के पद और वेतनमान पर अनुबंध के आधार पर तीन साल के लिए होगी। नियुक्ति की गणना कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से की जाएगी।
बता दें कि Amit Khare 12 अक्टूबर 2021 से प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे, जहां वे सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मामलों को देखते थे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे केंद्र में शिक्षा मंत्रालय में रहे हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस दौरान उन्होंने यूनेस्को, शिक्षा नीति, पुस्तक प्रचार और कॉपीराइट जैसे विषयों को संभाला। साथ ही, वे झारखंड सरकार में भी रहे हैं। वे मानव संसाधन विकास सचिव, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, विकास आयुक्त और वित्त-परियोजना विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं। विभिन्न विभागों में रहते हुए, उन्होंने बजट-पूर्व परामर्श, प्रदर्शन बजट, लैंगिक बजट, क्षेत्रीय बजट, वित्तीय समावेशन, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण और विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य योजनाओं के कार्यान्वयन जैसे कई सुधारों को लागू किया।
Amit Khare भारत सरकार में सचिव स्तर की भूमिकाएं निभाई हैं। वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में रहे। इसके अलावा, उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उच्च शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाला। वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निर्माण और कार्यान्वयन में कोर टीम के सदस्य भी थे। अमित खरे ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (MBA), अहमदाबाद से स्नातकोत्तर (MBA) किया।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में 76 रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाने को रेल मंत्रालय की मंजूरी
जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
मोदी में कहने का साहस नहीं है कि “ट्रम्प झूठ बोल रहा है”: राहुल गांधी
चुनाव आयोग की नई पहल : अब एक कॉल पर मतदाताओं की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
केरल के गुरुवायूर में महात्मा गांधी की मूर्ति पर विवाद, नगर पालिका ने दी सफाई
आईआईटी कानपुर ने दिल्ली में कराई क्लाउड सीडिंग, बारिश से नागरिकों को मिलेगी राहत
भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव
भारत और रूस ने मिलाया हाथ, गेमचेंजर साबित होगा ये समझौता