Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बम-बम बोले, 'हर हर महादेव' के जयकारों के साथ श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले हैं। वहीं यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और सेवाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सबसे पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद एलजी मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। पहले चरण में करीब 4500 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं को भगवान शिव के पवित्र धाम तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बाबा अमरनाथ से सभी के लिए शांति और आशीर्वाद की प्रार्थना की। उपराज्यपाल ने कहा, "एक बार फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जम्मू पहुंच रहे हैं। यह आतंकवाद पर करारा तमाचा है कि देशभर से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं।"
बता दें कि 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से होगी। 2 जुलाई से शुरू हुई यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।
यह यात्रा 52 दिनों तक चली थी। इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अभी तक 3.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके है। इतना ही नहीं तत्काल रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए जम्मू में वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, सरस्वती धाम और महाजन सभा में केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन दो हजार श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो रहा है।
अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया है। पूरे यात्रा मार्ग को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है, ताकि हर श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर सके। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (एनएच-44) पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन, सीसीटीवी और सुरक्षाकर्मियों के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी