Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बम-बम बोले, 'हर हर महादेव' के जयकारों के साथ श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले हैं। वहीं यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और सेवाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सबसे पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद एलजी मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। पहले चरण में करीब 4500 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं को भगवान शिव के पवित्र धाम तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बाबा अमरनाथ से सभी के लिए शांति और आशीर्वाद की प्रार्थना की। उपराज्यपाल ने कहा, "एक बार फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जम्मू पहुंच रहे हैं। यह आतंकवाद पर करारा तमाचा है कि देशभर से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं।"
बता दें कि 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से होगी। 2 जुलाई से शुरू हुई यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।
यह यात्रा 52 दिनों तक चली थी। इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अभी तक 3.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके है। इतना ही नहीं तत्काल रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए जम्मू में वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, सरस्वती धाम और महाजन सभा में केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन दो हजार श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो रहा है।
अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया है। पूरे यात्रा मार्ग को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है, ताकि हर श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर सके। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (एनएच-44) पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन, सीसीटीवी और सुरक्षाकर्मियों के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर