Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। अब विमान का Black box (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) बरामद हो गया है, जिससे दुर्घटना के असली कारणों की गुत्थी सुलझ जाएगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स (Black box DVR) मिलने की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल से 28 घंटे के भीतर फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया है। यह जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे घटना की जांच में काफी मदद मिलेगी।"
बता दें कि ब्लैक बॉक्स विमान का एक खास उपकरण है, जो हर उड़ान में लगाया जाता है। इसका काम उड़ान से जुड़ी अहम जानकारियों को रिकॉर्ड करना होता है। यह उड़ान के दौरान हर जानकारी को रिकॉर्ड करता है। इसका इस्तेमाल विमान दुर्घटनाओं की जांच में किया जाता है। इसे ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक डेविड रोनाल्ड डी मे वॉरेन ने 1950 के दशक में बनाया था।
यह आमतौर पर नारंगी या पीले रंग का होता है और विस्फोट, आग, पानी और टक्कर जैसी परिस्थितियों का सामना कर सकता है। यह विमान की गति, ऊंचाई, दिशा, इंजन की स्थिति जैसी तकनीकी जानकारी रिकॉर्ड करता है। इसमें पायलटों की बातचीत, अलार्म और कॉकपिट की अन्य आवाज़ों को रिकॉर्ड करने की झमता होती है।
दरअसल, अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का यात्री विमान एआई 171 गुरुवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक व्यक्ति ही बच पाया। गुरुवार दोपहर 1:38 बजे जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, वह एयरपोर्ट के बाहर स्थित एक अस्पताल के छात्रावास से टकरा गया और उसमें आग लग गई। विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे।
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक दिग्गजों ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे, जहां से उन्होंने दुर्घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने करीब 20 मिनट तक घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत कार्य में लगे अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीमों से जानकारी ली।
इसके बाद वह अहमदाबाद सिविल अस्पताल गए, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बात की। अस्पताल में भर्ती घायलों में कुछ छात्रावास के छात्र भी थे। पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी थे।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी