Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का क्रैश हो गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही मेघानीनगर के पास हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। दुर्घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता देखा गया। बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह एयर इंडिया का बोइंग 737 यात्री विमान था। यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रहा था। इस यात्री विमान में चालक दल के सदस्यों समेत करीब 242 यात्री सवार थे। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। हालांकि, इस दुर्घटना में जान-माल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है। यह दुर्घटना अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुई, यह इलाका सिविल अस्पताल के पास है।
इस बीच एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस दुर्घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। आज 12 जून को यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हम फिलहाल विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अधिक जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और एयर इंडिया की वेबसाइट पर साझा करेंगे।" इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा - अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। मैंने घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी