Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का क्रैश हो गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही मेघानीनगर के पास हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। दुर्घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता देखा गया। बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह एयर इंडिया का बोइंग 737 यात्री विमान था। यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रहा था। इस यात्री विमान में चालक दल के सदस्यों समेत करीब 242 यात्री सवार थे। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। हालांकि, इस दुर्घटना में जान-माल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है। यह दुर्घटना अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुई, यह इलाका सिविल अस्पताल के पास है।
इस बीच एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस दुर्घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। आज 12 जून को यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हम फिलहाल विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अधिक जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और एयर इंडिया की वेबसाइट पर साझा करेंगे।" इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा - अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। मैंने घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर