Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया। यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया का विमान AI171 लंदन जा रहा था। विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे। हालांकि, इस दुर्घटना में जान-माल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इस बीच पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी ने उन्हें अहमदाबाद जाने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने विमान दुर्घटना के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने को कहा है। वहीं अमित शाह ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की है।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पीएम को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुके है। पीएम ने मंत्री को तत्काल सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है और स्थिति के बारे में नियमित अपडेट रखने को कहा है। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं। यह जानकारी राम मोहन नायडू के कार्यालय से दी गई है।
इस बीच, जानकारी सामने आ रही है कि गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त से बात की। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा - अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। मैंने घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
दूसरी ओर, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआईए) के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबाद फिलहाल चालू बंद है। सभी उड़ान संचालन को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया का विमान AI171 लंदन जा रहा था। विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी