Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया। यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया का विमान AI171 लंदन जा रहा था। विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे। हालांकि, इस दुर्घटना में जान-माल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इस बीच पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी ने उन्हें अहमदाबाद जाने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने विमान दुर्घटना के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने को कहा है। वहीं अमित शाह ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की है।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पीएम को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुके है। पीएम ने मंत्री को तत्काल सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है और स्थिति के बारे में नियमित अपडेट रखने को कहा है। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं। यह जानकारी राम मोहन नायडू के कार्यालय से दी गई है।
इस बीच, जानकारी सामने आ रही है कि गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त से बात की। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा - अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। मैंने घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
दूसरी ओर, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआईए) के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबाद फिलहाल चालू बंद है। सभी उड़ान संचालन को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया का विमान AI171 लंदन जा रहा था। विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे।
अन्य प्रमुख खबरें
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था