अहमदाबाद : अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की ऊर्जा बिक्री वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में साल-दर-साल 42 प्रतिशत बढ़कर 10,479 मिलियन यूनिट हो गई। साथ ही, इस अवधि के दौरान कंपनी की परिचालन अक्षय ऊर्जा (आरई) क्षमता 45 प्रतिशत बढ़कर 15.8 गीगावाट हो गई। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अदाणी समूह की इस कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसकी आय साल-दर-साल 31 प्रतिशत बढ़कर 3,312 करोड़ रुपये हो गई, जबकि EBITDA साल-दर-साल 31 प्रतिशत बढ़कर 3,108 करोड़ रुपये हो गया।
एजीईएल ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का नकद लाभ साल-दर-साल 25 प्रतिशत बढ़कर 1,744 करोड़ रुपये हो गया। अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा, "वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के दौरान, हमने 1.6 गीगावाट ग्रीनफील्ड अक्षय ऊर्जा क्षमता जोड़ी, जिससे पिछले एक साल में हमारी कुल क्षमता वृद्धि 4.9 गीगावाट हो गई। यह भारत के स्वच्छ ऊर्जा की ओर संक्रमण में एक बेजोड़ उपलब्धि है।" उन्होंने आगे कहा कि गुजरात के खावड़ा और अन्य संसाधन-समृद्ध स्थलों पर बड़े पैमाने पर अक्षय ऊर्जा विकास में निवेश ने हमें बेहतर परिचालन प्रदर्शन और उद्योग में सर्वश्रेष्ठ EBITDA मार्जिन हासिल करने में मदद की है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ ने कहा कि कंपनी 2030 तक 50 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की राह पर है, जिसमें कम से कम 5 गीगावाट हाइड्रो पंप स्टोरेज और बैटरी स्टोरेज शामिल है। खन्ना ने आगे कहा, "बैटरी स्टोरेज भी हमारी भविष्य की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम राष्ट्रीय ऊर्जा संक्रमण और सुरक्षा महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के साथ-साथ अपने ESG नेतृत्व को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो FTSE रसेल ESG मूल्यांकन में हमारी शीर्ष रैंकिंग और रॉयटर्स ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन अवार्ड्स 2025 में हमारी मान्यता द्वारा उजागर होता है।" एजीईएल गुजरात के खावड़ा में 30 गीगावाट क्षमता का एक विशाल नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र विकसित कर रहा है। यह 538 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जो पेरिस शहर के क्षेत्रफल का लगभग 5 गुना है।
अन्य प्रमुख खबरें
तेलंगाना में बिजली अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा, 2 करोड़ रुपये जब्त
War Exercise: सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा आईएनएस निस्तार
Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर
Assam Earthquake : असम में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग...घरों और दफ्तरों से निकले बाहर
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला
पूर्व IAS अमित खरे बने उपराष्ट्रपति के सचिव, चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में निभाई थी अहम भूमिका
शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं… असम से PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना
लड़की बनने के लिए प्रतियोगी छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, कहानी सुनकर लोग हैरान
PM Modi ने मणिपुर को दी करोड़ों की सौगात, Manipur को बताया मां भारती के मुकुट का रत्न