INDIA Alliance Protest: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसद सोमवार को संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे हैं। यह मार्च राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों और SIR प्रक्रिया के विरोध में आयोजित किया गया है। हालांकि इंडिया ब्लॉक के सांसदों को रोकने के लिए रास्ते में बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बैरिकेड्स पर चढ़ गए और अपनी नाराजगी जताई। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय राउत और सागरिका घोष समेत इंडिया ब्लॉक के कई सांसदों को हिरासत में लिया।
दरअसल संसद भवन के मकर द्वार से शुरू हुआ विरोध मार्च उस समय और तेज हो गया जब दिल्ली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के बाहर बैरिकेड्स लगाकर इंडिया ब्लॉक के नेताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान अखिलेश यादव ने पुलिस बैरिकेड्स लांघकर अपनी नाराजगी जताई। वहीं, प्रियंका गांधी भी विपक्षी सांसदों के साथ नारेबाजी करती नजर आईं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेता भी मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा, "चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थों के लिए किया जा रहा है। बिहार में गरीब और वंचित लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र पर हमला है।" उन्होंने उत्तर प्रदेश के कुंदरकी, मीरापुर और मिल्कीपुर उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी पुलिस और प्रशासन ने मिलकर "चुनाव लूटने" का काम किया।
गौरतलब है कि विपक्षी नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान "मतदाता धोखाधड़ी" के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। विपक्षी दलों ने संसद के मानसून सत्र के दौरान बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध किया है। इस प्रक्रिया को लेकर भारत ब्लॉक के नेताओं ने आरोप लगाया कि यह अभियान एक "राजनीतिक साज़िश" है, जिसके तहत जानबूझकर गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और विपक्ष समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
PM मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत, भारत ने किया शांति बहाली का समर्थन
Parliament Monsoon Session: हंगामे के बीच विधेयक पारित, खड़गे बोले- ये लोकतंत्र से धोखा
Income Tax Bill 2025: संशोधित आयकर विधेयक से मुकदमों में आएगी कमी: बैजयंत पांडा
Double Voter Allegation: राहुल गांधी से चुनाव आयोग ने मांगे सबूत
Operation Sindoor: सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी बोले– 'सरकार की पूरी छूट ने बनाया हर फैसला संभव'
PM Modi Bengaluru Visit: पीएम मोदी का बेंगलुरु दौरा, तीन वंदे भारत ट्रेनों की देंगे सौगात