INDIA Alliance Protest: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसद सोमवार को संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे हैं। यह मार्च राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों और SIR प्रक्रिया के विरोध में आयोजित किया गया है। हालांकि इंडिया ब्लॉक के सांसदों को रोकने के लिए रास्ते में बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बैरिकेड्स पर चढ़ गए और अपनी नाराजगी जताई। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय राउत और सागरिका घोष समेत इंडिया ब्लॉक के कई सांसदों को हिरासत में लिया।
दरअसल संसद भवन के मकर द्वार से शुरू हुआ विरोध मार्च उस समय और तेज हो गया जब दिल्ली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के बाहर बैरिकेड्स लगाकर इंडिया ब्लॉक के नेताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान अखिलेश यादव ने पुलिस बैरिकेड्स लांघकर अपनी नाराजगी जताई। वहीं, प्रियंका गांधी भी विपक्षी सांसदों के साथ नारेबाजी करती नजर आईं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेता भी मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा, "चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थों के लिए किया जा रहा है। बिहार में गरीब और वंचित लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र पर हमला है।" उन्होंने उत्तर प्रदेश के कुंदरकी, मीरापुर और मिल्कीपुर उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी पुलिस और प्रशासन ने मिलकर "चुनाव लूटने" का काम किया।
गौरतलब है कि विपक्षी नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान "मतदाता धोखाधड़ी" के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। विपक्षी दलों ने संसद के मानसून सत्र के दौरान बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध किया है। इस प्रक्रिया को लेकर भारत ब्लॉक के नेताओं ने आरोप लगाया कि यह अभियान एक "राजनीतिक साज़िश" है, जिसके तहत जानबूझकर गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और विपक्ष समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
लेह में हिंसा के आरोप में सोनम वांगचुक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, आर्यन खान की वेबसीरीज पर दायर मानहानि याचिका खारिज
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति
Ladakh Protest: लेह-लद्दाख में हिंसक हुआ युवाओं का आंदोलन...CRPF की गाड़ी और भाजपा का दफ्तर भी फूंका
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की शर्मनाक करतूत का खुलासा, 17 लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप