Rahul Attacks Modi over Operation Sindoor : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा और आक्रामक हमला किया है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के स्थगन को लेकर राहुल गांधी ने सवाल पूछे हैं, जिसे रोक दिए जाने को लेकर देशभर में नाराजगी देखी जा रही है। राहुल गांधी का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पाक की बातों पर भरोसा कर राष्ट्रहित और सुरक्षा बलों के बलिदान से समझौता किया है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का संक्षिप्त वीडियो साझा किया है जिसमें मोदी यह कहते दिख रहे हैं कि पाक ने सैन्य अधिकारियों के माध्यम से यह भरोसा दिलाया है कि वह भविष्य में किसी भी आतंकी गतिविधि या सैन्य कार्रवाई में शामिल नहीं होगा और इसी के आधार पर भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई पर पुनर्विचार किया।
पीएम मोदी की इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर तीखे शब्दों में लिखा, “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। यह बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रम्प के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब भारतीय सेना निर्णायक मोड़ पर थी, तभी अचानक ठहराव क्यों आ गया? उन्होंने कहा, मोदी जी का खून कैमरे के सामने गरम होता है, लेकिन जब अमेरिका का दबाव आता है, तो वह ठंडा पड़ जाता है। कांग्रेस की पोस्ट में यह भी पूछा गया कि अगर जीत बस दो कदम दूर थी, तो फिर अचानक सीजफायर क्यों घोषित किया गया?
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान ने और भी हलचल मचा दी है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाक तनाव को व्यापारिक समझौतों के जरिए सुलझा लिया है। उन्होंने यह बात व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल उठाया, प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप जैसे करीबी मित्रश् के इन दावों पर चुप क्यों हैं? क्या भारत की विदेश नीति अब व्हाइट हाउस के इशारों पर चल रही है? उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चुप्पी को भी अस्वीकार्य बताया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद अब केवल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की सीमाओं से आगे बढ़ चुका है। मामला देश की सुरक्षा नीति, सैन्य रणनीति और अंतरराष्ट्रीय दबावों के बीच संतुलन बनाने की कड़ी परीक्षा बन चुका है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल