Tahawwur Rana: पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) की विशेष अदालत ने 26/11 मुंबई हमले (26/11 terror attack ) के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) हिरासत 12 दिन और बढ़ा दी है। NIA ने कोर्ट से राणा की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और सोमवार को आदेश सुनाया।
राणा की 18 दिन की NIA हिरासत समाप्त होने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान एजेंसी ने दलील दी कि 17 साल पुरानी आतंकी हमले की साजिश के जाल को समझने और इससे जुड़े अन्य साजिशकर्ताओं तक पहुंचने के लिए राणा की हिरासत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के लिए उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाना जरूरी है।
NIA की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान ने दलीलें रखीं, जबकि दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा ने राणा का प्रतिनिधित्व किया। पिछले रिमांड आदेश में अदालत ने एनआईए को हर 24 घंटे में तहव्वुर राणा की मेडिकल जांच कराने और उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की इजाजत देने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की थी। 4 अप्रैल को समीक्षा याचिका खारिज होने के बाद राणा को भारत लाया गया था। तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को भारत लाए जाने के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया था। अदालत ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया था। हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद उसे फिर से अदालत में पेश किया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
आधार कार्ड में संशोधन एवं अपडेट करने के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क, देख लीजिए नई लिस्ट
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की शरण में पत्नी, कहा- बिना शर्त रिहा करें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश