Tahawwur Rana: पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) की विशेष अदालत ने 26/11 मुंबई हमले (26/11 terror attack ) के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) हिरासत 12 दिन और बढ़ा दी है। NIA ने कोर्ट से राणा की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और सोमवार को आदेश सुनाया।
राणा की 18 दिन की NIA हिरासत समाप्त होने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान एजेंसी ने दलील दी कि 17 साल पुरानी आतंकी हमले की साजिश के जाल को समझने और इससे जुड़े अन्य साजिशकर्ताओं तक पहुंचने के लिए राणा की हिरासत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के लिए उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाना जरूरी है।
NIA की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान ने दलीलें रखीं, जबकि दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा ने राणा का प्रतिनिधित्व किया। पिछले रिमांड आदेश में अदालत ने एनआईए को हर 24 घंटे में तहव्वुर राणा की मेडिकल जांच कराने और उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की इजाजत देने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की थी। 4 अप्रैल को समीक्षा याचिका खारिज होने के बाद राणा को भारत लाया गया था। तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को भारत लाए जाने के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया था। अदालत ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया था। हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद उसे फिर से अदालत में पेश किया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”