Tahawwur Rana: पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) की विशेष अदालत ने 26/11 मुंबई हमले (26/11 terror attack ) के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) हिरासत 12 दिन और बढ़ा दी है। NIA ने कोर्ट से राणा की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और सोमवार को आदेश सुनाया।
राणा की 18 दिन की NIA हिरासत समाप्त होने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान एजेंसी ने दलील दी कि 17 साल पुरानी आतंकी हमले की साजिश के जाल को समझने और इससे जुड़े अन्य साजिशकर्ताओं तक पहुंचने के लिए राणा की हिरासत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के लिए उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाना जरूरी है।
NIA की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान ने दलीलें रखीं, जबकि दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा ने राणा का प्रतिनिधित्व किया। पिछले रिमांड आदेश में अदालत ने एनआईए को हर 24 घंटे में तहव्वुर राणा की मेडिकल जांच कराने और उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की इजाजत देने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की थी। 4 अप्रैल को समीक्षा याचिका खारिज होने के बाद राणा को भारत लाया गया था। तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को भारत लाए जाने के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया था। अदालत ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया था। हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद उसे फिर से अदालत में पेश किया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक