भीलवाड़ा: भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान की ओर से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1313वें बलिदान दिवस के अवसर पर राज्यभर में सिन्धी बाल संस्कार शिविरों के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए एक विशेष रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ना और देशभक्ति की भावना का संचार करना है।
इस प्रतियोगिता हेतु प्रचार सामग्री, ड्राइंग शीट, जीवन परिचय एवं बैनर का विमोचन शुक्रवार को हरि शेवा धाम सनातन मंदिर में किया गया। यह कार्यक्रम महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थानी, संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, लक्ष्मणदास लालवानी, परमानन्द गुरनानी, ओम गुलाबानी, नरेन्द्र रामचंदानी एवं परमानन्द तनवानी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में चल रहे विद्यार्थियों को देशभक्ति और ऐतिहासिक प्रेरणा से जोड़ने हेतु आयोजित की गयी है। प्रतियोगिता में सम्मिलित विजेताओं को 16 जून को महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने आशीर्वचन में कहा कि, “स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीद हेमू कालानी को भारत सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से ‘शहीद’ का दर्जा मिलना चाहिए। इससे देश के युवा राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सिन्धू सभा जैसे संगठनों को इस दिशा में मांग करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत बापूनगर में चल रहे बाल संस्कार शिविर का अवलोकन भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तीर्थानी द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को शिविर के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा, “हमें सदैव माँ, मातृभाषा एवं मातृभूमिकृइन तीनों का सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने शिविरों को युवा पीढ़ी के संस्कार निर्माण का एक मजबूत मंच बताया।
इस अवसर पर हँसगंगा हरि शेवा भक्त मंडल व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। शिविर अवलोकन के दौरान दौलतराम सामतानी, भगत उद्धव दास, जयराम पमनानी, आसनदास लिमानी, मीना लिमानी, भावना लिमानी, दीपा मनवानी, रिया लीमानी व दीपा रगवानी भी मौजूद रहीं।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी