भीलवाड़ा: भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान की ओर से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1313वें बलिदान दिवस के अवसर पर राज्यभर में सिन्धी बाल संस्कार शिविरों के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए एक विशेष रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ना और देशभक्ति की भावना का संचार करना है।
इस प्रतियोगिता हेतु प्रचार सामग्री, ड्राइंग शीट, जीवन परिचय एवं बैनर का विमोचन शुक्रवार को हरि शेवा धाम सनातन मंदिर में किया गया। यह कार्यक्रम महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थानी, संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, लक्ष्मणदास लालवानी, परमानन्द गुरनानी, ओम गुलाबानी, नरेन्द्र रामचंदानी एवं परमानन्द तनवानी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में चल रहे विद्यार्थियों को देशभक्ति और ऐतिहासिक प्रेरणा से जोड़ने हेतु आयोजित की गयी है। प्रतियोगिता में सम्मिलित विजेताओं को 16 जून को महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने आशीर्वचन में कहा कि, “स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीद हेमू कालानी को भारत सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से ‘शहीद’ का दर्जा मिलना चाहिए। इससे देश के युवा राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सिन्धू सभा जैसे संगठनों को इस दिशा में मांग करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत बापूनगर में चल रहे बाल संस्कार शिविर का अवलोकन भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तीर्थानी द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को शिविर के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा, “हमें सदैव माँ, मातृभाषा एवं मातृभूमिकृइन तीनों का सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने शिविरों को युवा पीढ़ी के संस्कार निर्माण का एक मजबूत मंच बताया।
इस अवसर पर हँसगंगा हरि शेवा भक्त मंडल व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। शिविर अवलोकन के दौरान दौलतराम सामतानी, भगत उद्धव दास, जयराम पमनानी, आसनदास लिमानी, मीना लिमानी, भावना लिमानी, दीपा मनवानी, रिया लीमानी व दीपा रगवानी भी मौजूद रहीं।
अन्य प्रमुख खबरें
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था