Toyota Innova Crysta : अगर आप भी Toyota Innova Crysta के दीवाने हैं और इसे अपने घर लाना चाहते हैं तो वन टाइम पेमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है। आप इस कार पर Bank Loan कराकर अपने घर ला सकते हैं और आपको हर महीने इसकी EMI भरनी होगी। आइए आपको बताते हैं कि Toyota Innova Crysta कार को अपने घर लाने के लिए बैंक से कितना Loan मिलेगा, कितनी EMI भरनी होगी और कितने साल तक की अवधि के लिए लोन मिल सकता है।
टोयोटा कंपनी की धांसू कार Toyota Innova Crysta मार्केट में 7 Seater और 8 Seater दोनों विकल्पों में मौजूद है। 7 Seater में आपको चार वेरिएंट और 8 Seater में आपको तीन वेरिएंट मिलेंगे। इसके एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 19.99 लाख रूपए की कीमत से शुरू होकर 26.82 लाख रूपए तक जाती है। अगर Base Model की बात करें तो इसकी ऑन रोड प्राइस 23.75 लाख रूपए पड़ेगी और टॉप मॉडल 31.77 लाख रूपए में पड़ेगी।
अगर आप कंपनी के टॉप सेलिंग मॉडल 2.4 GX Plus 8 Seater डीजल वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑन रोड प्राइस 25.83 लाख रूपए है। Toyota Innova Crysta के इस वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको वन टाइम पेमेंट करने की जरूरत नहीं हैं, आप इसे Loan पर भी खरीद सकते हैं। इस कार के लिए आपको 23.25 लाख रूपए तक का Bank Loan मिल सकता है।
बैंक से 23.25 लाख रूपए का लोन मिलने पर आप 2.58 लाख रूपए Down Payment करके Toyota Innova Crysta को खरीद सकते हैं। अगर आप 4 साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस पर 9% ब्याज लगाती है तो आपको हर महीने 57,900 रूपए EMI के तौर पर देने पड़ेंगे। अगर 5 साल के लिए लोन 9% की ब्याज दर पर लेते हैं तो 48,300 रूपए की EMI आपको चुकानी पड़ेगी। 6 साल के लिए लोन 9% पर लेने पर आपको 42,000 रूपए EMI भरनी पड़ेगी। इसी तरह अगर 7 साल के लिए 9% की दर पर लगने वाले ब्याज पर Toyota Innova Crysta को खरीदते हैं तो आपको हर महीने 37,400 रूपए चुकाने पड़ेंगे। हालांकि, Loan Amount आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको ज्यादा से ज्यादा इस पर पर Bank Loan मिल जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Tesla Model Y India : एलन मस्क की टेस्ला भारत लांच 15 मिनट की चांर्जिंग में 267 किमी की रेंज
Discount on Toyota Urban Cruiser Hyryder : 94 हजार रूपए तक बचाने का मौका
त्यौहारों ने दिया Automobile Sector को बूस्टर डोज, April 2025 में बिक गए इतने वाहन
आने वाली है Jeep Compass Facelift, इंटीरियर जीत लेगा आपका दिल
बजाज चेतक 3503 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 155 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
लोगों के दिलों में उतरी Hyundai i10, 33 लाख से ज्यादा यूनिट हो गई सेल
Royal Enfield Hunter 350 और Honda CB350 में जानिए कौन है सबसे बेस्ट
ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं ये कारें, देती हैं जबरदस्त Mileage
2025 MG Hector ने मार्केट में दी दस्तक, इतनी है इसकी प्राइस
Yamaha MT-09 Hybrid हुई पेश, खूबियां जीत लेंगी आपका दिल
24,785 रूपए की EMI देकर घर ला सकते हैं Tata Harrier, जानिए पूरा हिसाब-किताब
Hyundai Motors ने कर दिया कमाल, जमीन पर उतार दी देश की दूसरी हाइड्रोजन कार
इस साल महिंद्रा लाने वाली है धांसू Electric XUV, सभी को चौंकाएगी इसकी रेंज
Cars Under 10 Lac के बजट में आती हैं ये शानदार कारें, सनरूफ के साथ मिलेगी सेफ्टी की गारंटी