Maruti Suzuki Victoris : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित महत्वाकांक्षी एसयूवी, विक्टोरिस, को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। यह कार कंपनी की एरेना लाइन-अप में ब्रेज़ा से ऊपर अपनी जगह बनाएगी और इसे 'Got It All' की टैगलाइन के साथ बाजार में पेश किया गया है। यह एसयूवी अपने फ़ीचर्स, सुरक्षा और प्रदर्शन के दम पर मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है।
अक्सर सुरक्षा को लेकर सवालों से घिरी रहने वाली मारुति ने इस बार सभी आलोचकों की धारणाओं को ध्वस्त कर दिया है। विक्टोरिस को 5-स्टार बीएनसीएपी (BNCAP) क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है, जो इसे इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बना रही है। इसमें 6 एयरबैग्स को मानक के रूप में शामिल किया गया है। यह मारुति की पहली कार है, जिसमें लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक दी गई है। इस ADAS पैकेज में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फ़ीचर्स शामिल किए गए हैं। सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए इसमें चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक और ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है।
Maruti Suzuki Victoris : आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर
विक्टोरिस का डिजाइन आकर्षक और संतुलित है। सामने से यह ई-विटारा से प्रेरित लगती है, जिसमें स्लिम एलईडी हेडलैंप्स को क्रोम रिबन से जोड़ा गया है। साइड से, इसका लंबा क्वार्टर ग्लास इसकी लंबाई को दर्शाता है। 17 इंच के एयरो-कट अलॉय व्हील्स इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं। पीछे की तरफ, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स एक अनूठा ग्लो पैटर्न बनाते हैं, जो किसी भी अन्य मारुति कार से बिल्कुल अलग है।
इंटीरियर की बात करें, तो विक्टोरिस में ब्लैक और आइवरी ड्यूल टोन डैशबोर्ड है, जिसमें प्रीमियम फील के लिए सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 10.1 इंच का स्मार्टप्ले प्रो एक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो 8 स्पीकर इंफिनिटी साउंड सिस्टम के साथ 5.1 चैनल डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है। ड्राइवर के लिए एक 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो मारुति की किसी भी कार में पहली बार है।
विक्टोरिस में दो इंजन विकल्प मिलते हैंः 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप।
1.5एल पेट्रोल इंजनः यह इंजन 103 Hp की पावर और 139 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है। यह ऑल ग्रिप सेलेक्ट AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें मल्टी टेरेन मोड सिलेक्टर दिया गया है।
1.5एल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजनः यह सेटअप 92.5 Hp की पावर और 122 Nm का टॉर्क देता है, जिसे ई सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
माइलेज के मामले में भी विक्टोरिस काफी प्रभावशाली है। पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 21.18 kmpl, ऑटोमैटिक वेरिएंट 21.06 kmpl और सीएनजी वेरिएंट 27.02 km/kg का माइलेज देते हैं। वहीं, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 28.65 kmpl का उत्कृष्ट माइलेज प्रदान करता है।
विक्टोरिस, अपनी सुरक्षा, फ़ीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। जल्द ही इसकी कीमतों की घोषणा होने की उम्मीद है, जिसके बाद ग्राहक इसे बुक कर सकेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Maruti e-Vitara: पीएम मोदी ने मारुति सुजुकी की पहली EV कार को दिखाई हरी झंडी, जानें क्या होगी कीमत
Tata Harrier and Safari: एडवेंचर एक्स परसोना के साथ एक नया अध्याय
Tesla Model Y India : एलन मस्क की टेस्ला भारत लांच 15 मिनट की चांर्जिंग में 267 किमी की रेंज
Discount on Toyota Urban Cruiser Hyryder : 94 हजार रूपए तक बचाने का मौका
त्यौहारों ने दिया Automobile Sector को बूस्टर डोज, April 2025 में बिक गए इतने वाहन
आने वाली है Jeep Compass Facelift, इंटीरियर जीत लेगा आपका दिल
बजाज चेतक 3503 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 155 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
लोगों के दिलों में उतरी Hyundai i10, 33 लाख से ज्यादा यूनिट हो गई सेल
Royal Enfield Hunter 350 और Honda CB350 में जानिए कौन है सबसे बेस्ट
ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं ये कारें, देती हैं जबरदस्त Mileage
2025 MG Hector ने मार्केट में दी दस्तक, इतनी है इसकी प्राइस
Yamaha MT-09 Hybrid हुई पेश, खूबियां जीत लेंगी आपका दिल
24,785 रूपए की EMI देकर घर ला सकते हैं Tata Harrier, जानिए पूरा हिसाब-किताब
Hyundai Motors ने कर दिया कमाल, जमीन पर उतार दी देश की दूसरी हाइड्रोजन कार