बजाज चेतक 3503 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 155 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

खबर सार : -
ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश करती रहती हैं। इसी कड़ी में बजाज ऑटो ने अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 3503 को बाजार में उतार दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहक इसे भी हाथो

खबर विस्तार : -

Bajaj Chetak 3503 Launch : बजाज ऑटो सालों से घरेलू मार्केट पर अपनी किफायती कीमत और दमदार माइलेज वाली गाड़ियों की वजह से राज कर रही है। अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक के चेतक 35 सीरीज के सबसे किफायती वेरिएंट Chetak 3503 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि इसकी रेंज इस बार ग्राहकों को चौंकाने वाली है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 155 किलोमीटर की रेंज देने वाली है। 

इतनी है कीमत 

Bajaj Chetak 3503 की शुरूआती कीमत पर नजर डालें तो कंपनी ने इसे 1.10 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। कंपनी की चेतक 35 सीरीज के ग्राहक दीवाने हैं और मार्केट में पहले से 3501 और 3502 बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अब कंपनी का उम्मीद है कि किफायती बजट में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बाजार में धमाल मचाएगा। 

रेंज के मामले में है शानदार 

Bajaj Chetak 3503 में 3.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक ऑफर किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 155 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा। हालांकि, इस पर कंपनी ने इस ईवी स्कूटर की टॉप स्पीड को कम कर दिया है और यह 63 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने नया चेसिस दिया है, जो कि काफी हायर वेरिएंट में ही ग्राहकों को ऑफर किया जाता है।

अन्य प्रमुख खबरें