Royal Enfield Hunter 350 और Honda CB350 में जानिए कौन है सबसे बेस्ट

खबर सार : -
भारत में 350cc बाइक्स की डिमांड काफी है और ग्राहक परफॉर्मेंस व बेहतरीन फीचर्स की वजह से इन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। मार्केट में मौजूद रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और होंडा सीबीसी 350 एक-दूसरे को हर मामले में कड़ी टक्कर देती हैं।

खबर विस्तार : -

Royal Enfield Hunter 350 Vs Honda CB350 : भारतीय मार्केट में टू-व्हीलर की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है और ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन Bikes उतारती रहती हैं। 350 cc के सेगमेंट में बाजार में कई दमदार बाइक्स मौजूद हैं। आज हम आपको Royal Enfield Hunter 350 Vs Honda CB350 के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि कौन सी बाइक कीमत, इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट साबित हो सकती है। 

प्राइस के मामले में ये है किफायती

Royal Enfield Hunter 350 Vs Honda CB350 के प्राइस की तुलना करें तो दिल्ली में रॉयल एनफील्ड हंटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.50 लाख रूपए हैं। ग्राहक इसके रेट्रो, मेट्रो डेपर और मेट्रो रेबल तीनों वेरिएंट में खरीद सकते हैं। होंडा सीबी350 के प्राइस की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.00 लाख से शुरू होती है। ऐसे में यह कीमत के मामले में रॉयल एनफील्ड 350 से थोड़ी महंगी है। 

Engine and Performance 

Royal Enfield Hunter 350 Vs Honda CB350 के बीच इंजन की तुलना करें तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन ऑफर किया गया है। इस इंजन के साथ यह 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह ग्राहकों के लिए रेगुलर राइडिंग के लिए काफी बेहतरीन है। होंडा सीबी350 में दिया गया 348.36 cc का एयर कूल्ड इंजन 20.7 बीएचपी की पावर और 29.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस Bike का इंजन भी काफी रिफाइंड और स्मूथ है। इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में देखें तो दोनों लगभग एकसमान हैं। 

अन्य प्रमुख खबरें