ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं ये कारें, देती हैं जबरदस्त Mileage

खबर सार : -
लोग कम दूरी तय करने के लिए माइलेज में जबरदस्त गाड़ियों की तलाश में रहते हैं। अगर आप घर से ऑफिस जाने के लिए माइलेज में बेहतरीन कारों की तलाश कर रहे हैं तो ऑटोमोबाइल कंपनियां कई दमदार कारें पेश करती हैं।

खबर विस्तार : -

Top-3 CNG Cars: अगर आप चिलचिलाती धूप से राहत पाना चाहते हैं और घर से ऑफिस जाने के लिए बेहतरीन कारों की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है। ऑफिस से घर और घर से ऑफिस जाने के लिए हम आपके लिए Top-3 कारें लेकर आए हैं, जो कि 27 किलोमीटर से लेकर 34 किलोमीटर तक का दमदार Mileage ऑफर करती हैं। 

Maruti Suzuki Celerio CNG 

अगर आप ऑफिस पर्पज के लिए अच्छी कार की तलाश कर रहे हैं तो मारूति सुजुकी सेलेरिया आपके लिए द बेस्ट साबित हो सकता है। सीएनजी ऑप्शन में यह कार आपको 34.43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करती है। इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं और अन्य सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हिल होल्ड असिस्ट, EBD, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर सहित तमाम फीचर्स दिए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6.89 लाख रूपए से शुरू होती है। 

Tata Tiago CNG

टाटा मोटर्स की ये कार CNG पर 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर करती है। इसमें सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है और डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल के साथ आइसोफिक्स सपोर्ट भी मिलता है। इसके शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 5.99 लाख रूपए से शुरू होती है। 

Maruti Suzuki Alto K10 CNG

मारूति सुजुकी की ये कार Mileage के मामले में जबरदस्त है और सीएनजी पर यह 33.40 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसके सभी 6 एयरबैग से लैस हैं और ढेरों सेफ्टी फीचर्स आपको मिलते हैं। इसके एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 5.89 लाख रूपए से शुरू होती है। 
 

अन्य प्रमुख खबरें