Top-5 Safest Car for Children : 15 लाख से कम बजट में ला सकते हैं घर

Summary : कार खरीदते समय ग्राहक सबसे अधिक Safety Features को प्राथमिकता देते हैं और खासकर Children की सुरक्षा के लिए उसमें क्या फीचर्स दिए गए हैं, इस पर जरूर ध्यान देते हैं। अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए किफायती कीमत पर बेहतरीन कार ढूंढ रहे हैं तो हम आपको Top-5 Safe

Top-5 Safest Car for Children : कार खरीदते समय ग्राहक सबसे अधिक Safety Features को प्राथमिकता देते हैं और खासकर Children की सुरक्षा के लिए उसमें क्या फीचर्स दिए गए हैं, इस पर जरूर ध्यान देते हैं। अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए किफायती कीमत पर बेहतरीन कार ढूंढ रहे हैं तो हम आपको Top-5 Safest Car for Children के बारे में बताने वाले हैं। 15 लाख के भीतर ही आपको कई ऑटामोबाइल कंपनियां शानदार कार्स ऑफर करती हैं। 

Tata Nexon

Top-5 Safest Car for Children में सबसे पहले बात करते हैं भारतीयां की भरोसेमंद कंपनी टाटा मोटर्स के शानदार कार टाटा नेक्सॉन की। यह कार एडल्ट और चाइल्ड दोनों कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और इसकी कीमत भी 8.99 लाख रूपए से शुरू होती है।

Tata Punch

टाटा की एक और गाड़ी टाटा पंच भी एडल्ट और चिल्ड्रेन दोनों के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती है। Top-5 Safest Car for Children में इसका भी अहम स्थान है और लोग इस पर भरोसा करते हैं। इस कार को एडल्ट के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और चिल्ड्रेन के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसकी कीमत 6.0 लाख रूपए एक्स-शोरूम की शुरूआती प्राइस पर शुरू होती है। 

Maruti Suzuki Dzire

यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Cars में से एक है और यह कंपनी की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार भी है। इसमें भी Adult के साथ-साथ Children की सेफ्टी के लिए सारे जरूरी फीचर्स आापको मिल जाएंगे। इसमें एडल्ट के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और चिल्ड्रेन्स के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। इसे आप एक्स शोरूम प्राइस 6.84 लाख रूपए के शुरूआती कीमत पर अपने घर ला सकते हैं। 

Skoda Kushaq 

स्कोडा की गाड़ियां हाईवे पर सफर करने वालों की पसंदीदा हैं और माइलेज के साथ ही इसके प्रीमियम इंटीरियर के लोग दीवाने हैं। Adult और Children दोनों के लिए इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसे आप 10.99 लाख रूपए एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। 

Hyundai Verna

लग्जरी इंटीरियर के साथ प्रीमियम गाड़ियों में से से एक हुंडई वर्ना Top-5 Safest Car for Children में से एक है। इसे दोनों कैटेगरी यानी एडल्ट और चिल्ड्रेन में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। अगर आप इस कार को घर लाना चाहते हैं तो इसे 11.05 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं। 

अन्य प्रमुख खबरें