इस साल महिंद्रा लाने वाली है धांसू Electric XUV, सभी को चौंकाएगी इसकी रेंज

Summary : महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां ग्राहकों के दिलों पर राज करती हैं और कंपनी लगातार नए-नए वाहनों से बाजार में धूम मचाती रहती है। आने वाले दिनों में कंपनी की ब्रांड न्यू Electric XUV900 मार्केट में धूम मचा सकती है।

Electric XUV900: महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां ग्राहकों के दिलों पर राज करती हैं और कंपनी लगातार नए-नए वाहनों से बाजार में धूम मचाती रहती है। आने वाले दिनों में कंपनी की ब्रांड न्यू Electric XUV900 मार्केट में धूम मचा सकती है। इसकी डिजाइन बिल्कुल अलग होगी और इसमें काफी दमदार फीचर्स भी ऑफर किए जाएंगे। आइए इसके अनुमानित फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं। 

देखने को मिलेगी कूपे डिजाइन 

Electric XUV900 को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी डिजाइन नई जेनरेशन कूपे एसयूवी से इंस्पायर्ड रहने वाली है। साल 2016 में ऑटो एक्सपो में दिखाए गए एक्सयूवी एरो कॉन्सेप्ट से इसकी डिजाइन मेल खा सकती है। इसमें ग्राहकों को ढलान वाली छत के साथ ही बोल्ड फ्रंट भी मिलेगा। इसके अलावा एलईडी हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ 20 इंच के अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल्स और एयरोडायनामिक बॉडी महिंद्रा कंपनी इसमें पेश कर सकती है। 

Range के मामले में सभी को चौंकाएगी

Electric XUV900 की रेंज को लेकर जो खबर सामने आई है, उसने सभी को हैरान किया है। इस शानदार एक्सयूवी की रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है। यह कार 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच के साथ पेश हो सकती है। लंबाई को लेकर कहा जा रहा है कि यह 4,790 मिमी लंबी, 1,905 मिमी चौड़ी और 1,690 मिमी ऊंची हो सकती है। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट्स सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि साल 2025 में इसे किसी भी समय पेश किया जा सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें