Cars Under 10 Lac के बजट में आती हैं ये शानदार कारें, सनरूफ के साथ मिलेगी सेफ्टी की गारंटी

Summary : तेजी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के चलते सरकार से लेकर भारतीय ग्राहक भी अब चार पहिया वाहनों में Safety Features को खासी तवज्जो देने लगे हैं। ग्राहक सेफ्टी रेटिंग के साथ फीचर्स और प्राइस को लेकर काफी संजीदा हो गए हैं। अगर आप भी Cars Under 10 Lac खरीदने की सोच

Cars Under 10 Lac : तेजी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के चलते सरकार से लेकर भारतीय ग्राहक भी अब चार पहिया वाहनों में Safety Features को खासी तवज्जो देने लगे हैं। ग्राहक सेफ्टी रेटिंग के साथ फीचर्स और प्राइस को लेकर काफी संजीदा हो गए हैं। अगर आप भी Cars Under 10 Lac खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको मार्केट में कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Kia Syros

Cars Under 10 Lac में किया कंपनी की ये कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है और 6 एयरबैग्स के साथ सभी यात्रियों के लिए रिमांइडर के साथ 3-प्वाइंट सीट बेल्ट भी दी गई है। पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आने वाली किया साइरोस की एक्स-शोरूम प्राइस 8,99,000 रूपए से शुरू होती है। 

Mahindra XUV 3XO

ये कार भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस और खास बात यह है कि इसे एडल्ट और चाइल्ड दोनों ऑक्यूपेंट में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें ग्राहकों को 16 कलर ऑप्शन मिलते हैं। तीन इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली महिंद्रा के इस कार की कीमत 7.99 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। Cars Under 10 Lac में यह भी बेस्ट ऑप्शन है।

Tata Nexon

इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली इस कार को भी ग्लोबल एनकैप से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे ढेरों फीचर्स Cars Under 10 Lac वाली इस कार में दिए गए हैं। इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,990 रूपए से शुरू होती है। 

अन्य प्रमुख खबरें