ये है देश की सबसे महंगी बाइक, अब तक सिर्फ 500 लोगों ने ही खरीदा

Summary : महंगी बाइक्स के शौकीनों की संख्या कम नहीं है और अगर हम आपसे कहें कि देश की Most Expensive Bike कितने में मिल जाएगी, तो शायद ही आप बता पाएं। देश की Most Expensive Bike की कीमत लाखों में नही, बल्कि करोड़ों में हैं।

Most Expensive Bike: महंगी बाइक्स के शौकीनों की संख्या कम नहीं है और अगर हम आपसे कहें कि देश की Most Expensive Bike कितने में मिल जाएगी, तो शायद ही आप बता पाएं। देश की Most Expensive Bike की कीमत लाखों में नही, बल्कि करोड़ों में हैं। इस पैसे से आप आलीशान मकान के साथ ही दर्जनों कारें भी खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि देश की सबसे महंगी बाइक कौन सी है, इसकी कीमत कितनी है और इसकी अब तक कितनी यूनिट बिकी हैं। 

एक करोड़ से अधिक है कीमत

देश की सबसे महंगी बाइक होने का रिकॉर्ड Ducati Superleggera V4 के नाम दर्ज है। यह बाइक अपनी हाई परफॉर्मेंस के चलते ग्राहकों के दिलों पर राज करती है। अब तक देश में इसकी कुल 500 Units ही बिकी हैं। कीमत की बात करें तो भारत में डुकाती सुपरेलेगेरा वी4 की कीमत 1.12 करोड़ रूपए से शुरू होती है, जो कि 1.40 करोड़ रूपए तक जाती है। इस बाइक में कार्बन फाइबर जैसे हल्के और मजबूत मैटेरियल का यूज किया जाता है, जिसकी वजह से स्पीड के मामले में यह रेसर के शौकीन लोगों की सबसे पसंदीदा है। 

पावर

Ducati Superleggera V4 के पावर पर नजर डालें तो इसमें 998 सीसी का डेस्मोसेडिकी स्ट्रेडेल 90 डिग्री वी4 इंजन ऑफर किया जाता है। यह इस इंजन के जरिए 224 एचपी की पावर जनरेट करती है और रेसिंग किट के साथ इसकी पावर 234 एचपी तक होती है। इसके पीक टॉर्क की बात करें तो यह 116 एनएम होती है, जबकि रेसिंग किट के साथ यह 119 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 299 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक में बड़ा Fuel Tank भी ग्राहकों को ऑफर किया जाता है, जिसकी क्षमता 17 लीटर तक है।

रीसेल वैल्यू भी है जबरदस्त 

देश की सबसे महंगी बाइक Ducati Superleggera V4 की रीसेल वैल्यू काफी दमदार है और इसे आप सालों तक यूज करने के बाद भी मोटे रेट में बेच सकते हैं। आम तौर पर इस बाइक का इस्तेमाल रेसिंग के लिए ही किया जाता है और यह पूरी दुनिया में अपनी खूबियों के लिए मशहूर है। 

अन्य प्रमुख खबरें