इस देश में लॉन्च हुई Hybrid Dzire, 13.9 लाख रूपए रखी गई है कीमत

Summary : मारूति सुजुकी डिजायर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Sedan Cars में शामिल है और लोग इसके दीवाने हैं। भारत में इसकी बढ़ती बिक्री को देखते हुए कंपनी ने अब इसे ग्लोबल लेवल पर भी पेश कर दिया है। कंपनी ने मारूति सुजुकी डिजायर को नए अवतार में पेश करते हुए इसे Hy

Maruti Suzuki Hybrid Dzire : मारूति सुजुकी डिजायर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Sedan Cars में शामिल है और लोग इसके दीवाने हैं। भारत में इसकी बढ़ती बिक्री को देखते हुए कंपनी ने अब इसे ग्लोबल लेवल पर भी पेश कर दिया है। कंपनी ने मारूति सुजुकी डिजायर को नए अवतार में पेश करते हुए इसे Hybrid Dzire के तौर पर लॉन्च कर दिया है।

इस देश में हुई लॉन्च 

मारूति सुजुकी कंपनी ने Hybrid Dzire को फिलीपींस में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9,20,000 PHP फिलीपींस मुद्रा यानी भारतीय रूपए में करीब 13.9 लाख रूपए रखी गई है। यह इसकी शुरूआती कीमत है। अगर ग्राहक इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो उन्हें और अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है। 

लुक और डिजाइन है सेम

मारूति सुजुकी कंपनी द्वारा फिलीपींस में पेश की गई Hybrid Dzire लुक और डिजाइन के मामले में भारतीय बाजार में मौजूद डिजायर की तरह ही है। कंपनी ने इसमें कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा कंपनी फिलीपींस में लॉन्च हुई डिजायर में सनरूफ भी नहीं दे रही है, जबकि भारत में डिजायर सनरूफ वेरिएंट के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 

इंजन के मामले में है दमदार 

नई Hybrid Dzire में हाइब्रिड इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का कॉम्बीनेशन दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता वाला 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड Z12E इंजन कंपनी ऑफर कर रही है, जो कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 12V SHVS सिस्टम दिया गया है। इसमें 0.072kWh की बैटरी पैक भी मिलती है, जो कि 2.93bhp की इलेक्ट्रिक पावर मोटर को भेजा है। यह टॉर्क को असिस्ट करने व माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है। 

माइलेज में है अव्वल

मारूति सुजुकी डिजायर माइलेज के मामले में बेहद दमदार मानी जाती है, इसलिए मार्केट में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। भारत में मौजूद डिजायर का मैनुअल वेरिएंट 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर, सीएनजी मैनुअल 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और पेट्रोल एएमटी वेरिएंट 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है। फिलीपींस में पेश किए गए Hybrid Dzire के माइलेज को लेकर अभी तक कंपनी ने कुछ ऐलान नहीं किया है लेकिन कंपनी ने इतना बताया है कि रेगुलर मॉडल की तुलना में इसका माइलेज काफी बेहतर होने वाला है।

अन्य प्रमुख खबरें