इंडियन आर्मी में शामिल होने जा रही Mahindra की ये धमाकेदार एसयूवी, मिला इतना बड़ा ऑर्डर

Summary : अपने यूनिक डिजाइन और सेफ्टी के मामले में सबसे अव्वल मानी जाने वाली महिंद्रा कंपनी की Mahindra Scorpio-N Pick-up ट्रक भारतीय सेना की शान बनने जा रही है। भारतीय सेना के साथ हुई डील के तहत 1,986 UInits की सप्लाई की जानी है।

Mahindra Scorpio-N Pick-up : अपने यूनिक डिजाइन और सेफ्टी के मामले में सबसे अव्वल मानी जाने वाली महिंद्रा कंपनी की Mahindra Scorpio-N Pick-up ट्रक भारतीय सेना की शान बनने जा रही है। भारतीय सेना के साथ हुई डील के तहत 1,986 UInits की सप्लाई की जानी है। आइए जानते हैं भारतीय सेना में शामिल होने जा रही Mahindra Scorpio-N Pick-up की खूबियों और परफॉर्मेंस के बारे में सारी डिटेल।

पहले से ही सेना में सेवाएं दे रहीं हैं Mahindra की गाड़ियां

महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां पहले से ही Indian Army में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं। स्कॉर्पियो पिकअप, स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-एन और बोलेरो 4डब्ल्यूडीज की 4,000 से ज्यादा Units भारतीय सेना में शामिल हो चुकी हैं। महिंद्रा कंपनी की भारतीय सेना के साथ 1,986 Mahindra Scorpio-N Pick-up की डील के बाद इनकी संख्या 7,000 से अधिक हो जाएगी।

दमदार है इस Pick-up की डिजाइन

साल 2023 में महिंद्रा कंपनी ने Mahindra Scorpio-N Pick-up को कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में पेश किया और इसका डिजाइन Scorpio-N से ही मिलती-जुलती है। इस पिकअप में नई ग्रिल, ट्विनस्पीक लोगो, एलईडी डीआरएल्स, फ्लैट बोनट, एलईडी हेडलैंप और प्रोजेक्ट सेटअप मिलते हैं। भारतीय सेना के लिहाज से यह गाड़ी काफी मुफीद है क्योंकि इसे कंपनी ने उबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए मजबूत बॉडी फ्रेम और भारी-भरकम बनाया गया है।

Safety Features हैं बेहद दमदार

महिंद्रा कंपनी ने इंडियन आर्मी के लिहाज से Mahindra Scorpio-N Pick-up को दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है। अगर यह गाड़ी पलटती है तो बॉडी शेल पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया है और यह पिकअप भारी ट्रेलर खींचने के दौरान भी पूरी तरह बैलेंस बनाए रखता है। इस एसयूवी में ड्राइवर की थकान की हालत को पहचानकर Alert देने का सिस्टम भी दिया गया है।

Indian Army के लिए मुफीद बनेगी यह पिकअप

Mahindra Scorpio-N Pick-up भारतीय सेना के लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है क्योंकि कठिन ऑपरेशन्स के दौरान मजूबत और फरोसेमंद गाड़ियों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस काफी दमदार है, जिससे दुर्गम इलाकों में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में पूरी तरह सक्षम है।