Hyundai Motors ने कर दिया कमाल, जमीन पर उतार दी देश की दूसरी हाइड्रोजन कार

Summary : Hydrogen Car को भविष्य की कार कहा जा रहा है और भारत सरकार का भी इस पर काफी फोकस है। टोयोटा कंपनी के बाद अब हुंडई मोटर्स ने भी देश की दूसरी हाइड्रोजन कार को जमीन पर उतार दिया है। कंपनी ने इस हाइड्रोजन पावर्ड कार को Hyundai Nexo नाम दिया है।

Hyundai Nexo: Hydrogen Car को भविष्य की कार कहा जा रहा है और भारत सरकार का भी इस पर काफी फोकस है। टोयोटा कंपनी के बाद अब हुंडई मोटर्स ने भी देश की दूसरी हाइड्रोजन कार को जमीन पर उतार दिया है। कंपनी ने इस हाइड्रोजन पावर्ड कार को Hyundai Nexo नाम दिया है।

इंडियन ऑयल के साथ साइन की बड़ी डील

हुंडई मोटर्स ने अपनी पहली हाइड्रोजन कार Hyundai Nexo को लेकर इंडियन ऑयल के साथ बड़ी डील की है। दोनों कंपनियों ने जो एमओयू साइन किया है, उसके तहत दोनों मिलकर भारत में हाइड्रोजन व्हीकल के भविष्य और संभावनाओं को तलाशने का काम करेंगे। हुंडई कंपनी ने इंडियन ऑयल को Hyundai Nexo की एक यूनिट भी दी है। हुंडई मोटर्स की यह कार फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। 

चलेगी लंबी टेस्टिंग 

Hyundai Nexo को अभी लंबे टेस्टिंग फेज से गुजारा जाएगा। कंपनी की योजना है कि इस को भारतीय सड़कों पर 40 हजार किलोमीटर चलाकर टेस्ट किया जाएगा। इसकी परफॉर्मेंस, रिलायबिलिटी और मेंटीनेंस की जरूरतों को लेकर कंपनी एक्सपर्ट्स के जरिए इसकी गहन जांच-परख भी करेगी। बता दें कि Hydrogen Car में तेल की जगह हाइड्रोजन गैस भरी जाती है और फिर यह हवा से ऑक्सीजन लेकर हाइड्रोजन की मदद से बिजली पैदा करती है। इस बिजली को कार में लगी बैटरी में स्टोर किया जाता है और इसी से कार को पावर मिलती है। यह कार बिल्कुल भी धुआं नहीं छोड़ती है क्योंकि इसके साइलेंसर से सिर्फ पानी की फुहारें बाहर आती हैं। 

अन्य प्रमुख खबरें