Car Mileage: देश में हर साल लाखों Cars की बिक्री होती है और लोग तेजी से चारपहिया वाहनों को खरीद रहे हैं लेकिन कुछ गलतियों की वजह से लोगों की Car Mileage देना कम कर देती है। अगर आप भी अपनी Car Mileage से परेशान हैं तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप अपने Car Mileage को बढ़ा सकते हैं।
Car Mileage को अगर बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपनी कार की नियमित Servicing कराते रहें। अगर आप अपनी गाड़ी की सर्विस समय पर नहीं कराते हैं तो खराब Engine Oil और Oil Filter के साथ Car Mileage भी प्रभावित होती है। लंबे समय तक लापरवाही बरतने पर Engine पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
अगर आप Car Mileage को बढ़ाना चाहते हैं तो कभी भी अचानक अपने कार की स्पीड को न बढ़ाएं। अगर आप अचानक से गाड़ी की Speed बढ़ा देते हैं तो इंजन को अचानक पावर की जरूरत पड़ जाती है और उसे अपनी क्षमता से अधिक काम करना पड़ता है। इसके लिए Engine अधिक ईंधन का इस्तेमाल करता है तो जाहिर सी बात है कि आपका Car Mileage कम होगा। अचानक स्पीड बढ़ाने से इंजन को भी नुकसान पहुंचता है।
Car Mileage को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो अपने Air Filter को समय-समय पर साफ करते रहें। साफ हवा का इंजन तक पहुंचना बेहद जरूरी होता है और साफ हवा पहुंचाने का काम Air Filter ही करता है। अगर एयर फिल्टर खराब है तो साफ हवा इंजन तक नहीं पहुंचेगी और इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है। इस तरह आपका Car Mileage ऑटोमैटिक कम हो जाता है। ऐसे में Air Filter को साफ रखने साथ जरूरत के अनुसार इसे बदलते भी रहें।
स्पार्क प्लग अगर खराब हो गया है और आप उसे नहीं बदलते हैं, तो आपकी Car Mileage कम होनी तय है। स्पार्क प्लग का काम ईंधन को सही तरीके से जलाने के लिए स्पार्क देना होता है। कई बार यह खराब हो जाते हैं या फिर इसमें कचरा जम जाता है। इस वजह से सही तरीके से स्पार्क नहीं मिलता है। ईंधन की खपत बढ़ जाती है और Car Mileage भी कम हो जाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Tesla Model Y India : एलन मस्क की टेस्ला भारत लांच 15 मिनट की चांर्जिंग में 267 किमी की रेंज
Discount on Toyota Urban Cruiser Hyryder : 94 हजार रूपए तक बचाने का मौका
त्यौहारों ने दिया Automobile Sector को बूस्टर डोज, April 2025 में बिक गए इतने वाहन
आने वाली है Jeep Compass Facelift, इंटीरियर जीत लेगा आपका दिल
बजाज चेतक 3503 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 155 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
लोगों के दिलों में उतरी Hyundai i10, 33 लाख से ज्यादा यूनिट हो गई सेल
Royal Enfield Hunter 350 और Honda CB350 में जानिए कौन है सबसे बेस्ट
ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं ये कारें, देती हैं जबरदस्त Mileage
2025 MG Hector ने मार्केट में दी दस्तक, इतनी है इसकी प्राइस
Yamaha MT-09 Hybrid हुई पेश, खूबियां जीत लेंगी आपका दिल
24,785 रूपए की EMI देकर घर ला सकते हैं Tata Harrier, जानिए पूरा हिसाब-किताब
Hyundai Motors ने कर दिया कमाल, जमीन पर उतार दी देश की दूसरी हाइड्रोजन कार
इस साल महिंद्रा लाने वाली है धांसू Electric XUV, सभी को चौंकाएगी इसकी रेंज
Cars Under 10 Lac के बजट में आती हैं ये शानदार कारें, सनरूफ के साथ मिलेगी सेफ्टी की गारंटी