आपकी इस लापरवाही से कम हो जाता है Car Mileage, भूलकर भी न करें ये काम

Summary : देश में हर साल लाखों Cars की बिक्री होती है और लोग तेजी से चारपहिया वाहनों को खरीद रहे हैं लेकिन कुछ गलतियों की वजह से लोगों की Car Mileage देना कम कर देती है। अगर आप भी अपनी Car Mileage से परेशान हैं तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो

Car Mileage: देश में हर साल लाखों Cars की बिक्री होती है और लोग तेजी से चारपहिया वाहनों को खरीद रहे हैं लेकिन कुछ गलतियों की वजह से लोगों की Car Mileage देना कम कर देती है। अगर आप भी अपनी Car Mileage से परेशान हैं तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप अपने Car Mileage को बढ़ा सकते हैं। 


समय पर Service कराएं अपनी कार


Car Mileage को अगर बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपनी कार की नियमित Servicing कराते रहें। अगर आप अपनी गाड़ी की सर्विस समय पर नहीं कराते हैं तो खराब Engine Oil और Oil Filter के साथ Car Mileage भी प्रभावित होती है। लंबे समय तक लापरवाही बरतने पर Engine पर बुरा प्रभाव पड़ता है।


अचानक स्पीड बढ़ाने की न करें गलती


अगर आप Car Mileage को बढ़ाना चाहते हैं तो कभी भी अचानक अपने कार की स्पीड को न बढ़ाएं। अगर आप अचानक से गाड़ी की Speed बढ़ा देते हैं तो इंजन को अचानक पावर की जरूरत पड़ जाती है और उसे अपनी क्षमता से अधिक काम करना पड़ता है। इसके लिए Engine अधिक ईंधन का इस्तेमाल करता है तो जाहिर सी बात है कि आपका Car Mileage कम होगा। अचानक स्पीड बढ़ाने से इंजन को भी नुकसान पहुंचता है। 


Air Filter को समय-समय पर करें साफ


Car Mileage को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो अपने Air Filter को समय-समय पर साफ करते रहें। साफ हवा का इंजन तक पहुंचना बेहद जरूरी होता है और साफ हवा पहुंचाने का काम Air Filter ही करता है। अगर एयर फिल्टर खराब है तो साफ हवा इंजन तक नहीं पहुंचेगी और इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है। इस तरह आपका Car Mileage ऑटोमैटिक कम हो जाता है। ऐसे में Air Filter को साफ रखने साथ जरूरत के अनुसार इसे बदलते भी रहें। 


स्पार्क प्लग के खराब होने पर तुरंत बदलें


स्पार्क प्लग अगर खराब हो गया है और आप उसे नहीं बदलते हैं, तो आपकी Car Mileage कम होनी तय है। स्पार्क प्लग का काम ईंधन को सही तरीके से जलाने के लिए स्पार्क देना होता है। कई बार यह खराब हो जाते हैं या फिर इसमें कचरा जम जाता है। इस वजह से सही तरीके से स्पार्क नहीं मिलता है। ईंधन की खपत बढ़ जाती है और Car Mileage भी कम हो जाता है।