US Shutdown: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने अब हवाई सेवाओं को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। परिवहन सचिव सीन डफी ने बुधवार को घोषणा की कि शुक्रवार सुबह से अमेरिका के 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों की संख्या में 10 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी। यह निर्णय संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के कर्मचारियों की कमी और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के दबाव के कारण लिया गया है। अमेरिका में यह शटडाउन अब 36 दिन पार कर चुका है, जो देश के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा सरकारी बंद है।
एफएए और परिवहन विभाग के अनुसार, उड़ानों में 10 प्रतिशत की इस कटौती के चलते प्रतिदिन लगभग 3,500 से 4,000 वाणिज्यिक और मालवाहक उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किन हवाई अड्डों पर यह कटौती लागू होगी। इस बारे में अधिक जानकारी गुरुवार तक आने की उम्मीद जताई गई है। सीन डफी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह एक सक्रिय कदम है। यह कब तक चलेगा, इसका फिलहाल कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। हमें लगा कि मौजूदा दबाव के आधार पर 10 प्रतिशत की कटौती एक उचित कदम है।”
शटडाउन की वजह से हजारों हवाई यातायात नियंत्रक (Air Traffic Controllers) और परिवहन सुरक्षा प्रशासन (TSA) के निरीक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं। एफएए प्रशासक ब्रायन बेडफोर्ड ने बताया कि लगातार काम करने से कर्मचारियों में तनाव और थकान बढ़ रही है, जिससे परिचालन सुरक्षा पर खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि “अगर इस स्थिति पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो अमेरिका की एयरलाइन प्रणाली की सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है।”
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उड़ानों में यह कटौती आने वाले दिनों में देरी और रद्दीकरण की घटनाओं में वृद्धि कर सकती है। खासतौर पर, यह कदम उस समय आया है जब अमेरिका में थैंक्सगिविंग यात्रा अवधि शुरू होने वाली है — जो साल के सबसे व्यस्त यात्रा सीजन में से एक है। एयरलाइंस फॉर अमेरिका (A4A), जो प्रमुख एयरलाइनों का प्रतिनिधित्व करती है, ने कहा कि वह सरकार के साथ समन्वय कर यात्रियों और माल ढुलाई सेवाओं पर प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रही है।
एफएए ने यह स्पष्ट किया है कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र अब भी पूरी तरह से सुरक्षित और परिचालन में है, लेकिन लंबे समय तक जारी शटडाउन की स्थिति में सुरक्षा संबंधी चुनौतियाँ बढ़ सकती हैं। बीते सप्ताहांत में अमेरिकी हवाई अड्डों पर 5,000 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, जिनमें से कई तकनीकी और स्टाफ की कमी के कारण प्रभावित हुईं। एफएए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रही, तो हमें और बड़े प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का मामलाः 10 आरोपी गिरफ्तार, जगह-जगह चल रहे ऑपरेशन
वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई पूरे लैटिन अमेरिका के लिए घातक होगी: लूला दा सिल्वा
Toshakhana Case: पूर्व PM इमरान खान और बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा, 1.64 करोड़ का जुर्माना भी लगा
अमेरिका ने सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ शुरू
ट्रंप का बड़ा रक्षा दांव: एनडीएए के जरिए भारत से मजबूत होगा सैन्य गठबंधन
शेरों की धरती पर आकर गर्व महसूस हो रहा...PM मोदी ने इथियोपियाई संसद को किया संबोधित
PM modi in Ethiopia: पीएम मोदी ने कहा- भारत का इथोपिया से दो हजार साल पुराना रिश्ता
Bondi Beach Firing: सिडनी के 'कसाई' शूटरों का पाकिस्तानी कनेक्शन, खुफिया एजेंसी को भी दिया था गच्चा
PM Modi Three Nation Tour : पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के तीन देशों के दौरे पर
US Shooting: अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में चली गोलियां, दो की मौत आठ घायल
ट्रंप का दावा : 96 प्रतिशत नशीले पदार्थों पर लगाई लगाम, तस्करों पर करेंगे स्ट्राइक