अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर

खबर सार :-
अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन अब देश की हवाई सेवाओं को भी प्रभावित कर रहा है। 10 प्रतिशत उड़ान कटौती से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है और थैंक्सगिविंग यात्रा अवधि पर इसका सीधा असर पड़ने की आशंका है। एफएए का कहना है कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन अगर सरकार का कामकाज जल्द बहाल नहीं हुआ तो अमेरिकी विमानन प्रणाली अभूतपूर्व संकट में पड़ सकती है।

अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
खबर विस्तार : -

US Shutdown: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने अब हवाई सेवाओं को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। परिवहन सचिव सीन डफी ने बुधवार को घोषणा की कि शुक्रवार सुबह से अमेरिका के 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों की संख्या में 10 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी। यह निर्णय संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के कर्मचारियों की कमी और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के दबाव के कारण लिया गया है। अमेरिका में यह शटडाउन अब 36 दिन पार कर चुका है, जो देश के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा सरकारी बंद है।

3,500 से 4,000 उड़ानें प्रभावित होने की संभावना

एफएए और परिवहन विभाग के अनुसार, उड़ानों में 10 प्रतिशत की इस कटौती के चलते प्रतिदिन लगभग 3,500 से 4,000 वाणिज्यिक और मालवाहक उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किन हवाई अड्डों पर यह कटौती लागू होगी। इस बारे में अधिक जानकारी गुरुवार तक आने की उम्मीद जताई गई है। सीन डफी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह एक सक्रिय कदम है। यह कब तक चलेगा, इसका फिलहाल कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। हमें लगा कि मौजूदा दबाव के आधार पर 10 प्रतिशत की कटौती एक उचित कदम है।”

एफएए कर्मचारियों पर बढ़ा काम का बोझ

शटडाउन की वजह से हजारों हवाई यातायात नियंत्रक (Air Traffic Controllers) और परिवहन सुरक्षा प्रशासन (TSA) के निरीक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं। एफएए प्रशासक ब्रायन बेडफोर्ड ने बताया कि लगातार काम करने से कर्मचारियों में तनाव और थकान बढ़ रही है, जिससे परिचालन सुरक्षा पर खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि “अगर इस स्थिति पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो अमेरिका की एयरलाइन प्रणाली की सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है।”

थैंक्सगिविंग यात्रा अवधि पर संकट का साया

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उड़ानों में यह कटौती आने वाले दिनों में देरी और रद्दीकरण की घटनाओं में वृद्धि कर सकती है। खासतौर पर, यह कदम उस समय आया है जब अमेरिका में थैंक्सगिविंग यात्रा अवधि शुरू होने वाली है — जो साल के सबसे व्यस्त यात्रा सीजन में से एक है। एयरलाइंस फॉर अमेरिका (A4A), जो प्रमुख एयरलाइनों का प्रतिनिधित्व करती है, ने कहा कि वह सरकार के साथ समन्वय कर यात्रियों और माल ढुलाई सेवाओं पर प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रही है।

एफएए का दावा और हकीकत

एफएए ने यह स्पष्ट किया है कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र अब भी पूरी तरह से सुरक्षित और परिचालन में है, लेकिन लंबे समय तक जारी शटडाउन की स्थिति में सुरक्षा संबंधी चुनौतियाँ बढ़ सकती हैं। बीते सप्ताहांत में अमेरिकी हवाई अड्डों पर 5,000 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, जिनमें से कई तकनीकी और स्टाफ की कमी के कारण प्रभावित हुईं। एफएए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रही, तो हमें और बड़े प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।

अन्य प्रमुख खबरें