US Court Big Decision: अमेरिका की एक संघीय अदालत ने ट्रंप प्रशासन के समय हुई एक बड़ी आव्रजन कार्रवाई को गैर-कानूनी करार देते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अदालत ने अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे एक भारतीय मूल के नागरिक फ्रांसिस्को डी’कोस्टा को दोबारा अमेरिका वापस लाने की व्यवस्था करें, जिन्हें स्पष्ट न्यायिक आदेश के बावजूद भारत भेज दिया गया था। अदालत ने इसे न्यायिक अधिकार का गंभीर उल्लंघन बताया।
टेक्सास के दक्षिणी जिले की अमेरिकी जिला अदालत ने 9 जनवरी को जारी अपने आदेश में कहा कि फ्रांसिस्को डी’कोस्टा को 20 दिसंबर 2025 को अमेरिका से हटाया गया, जबकि उन्हें न डिपोर्ट करने का स्टे ऑर्डर इससे करीब तीन घंटे पहले ही जारी हो चुका था। अदालत ने स्पष्ट किया कि उसी सुबह उसने डी’कोस्टा की याचिका पर अधिकार क्षेत्र ग्रहण कर लिया था और सरकार को बिना अदालत की अनुमति के उन्हें देश से बाहर न भेजने का निर्देश दिया था।
कोर्ट के मुताबिक, अदालत के निर्देशों के बावजूद डी’कोस्टा को तुर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठा दिया गया, जो उसी दिन दोपहर 2:55 बजे ह्यूस्टन से रवाना हुई। इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) द्वारा दाखिल मेमोरेंडम से यह भी सामने आया कि अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय, आईसीई अधिकारी और हिरासत केंद्र को फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही स्टे ऑर्डर की जानकारी थी।
सरकार ने अदालत में दलील दी कि यह सब गलती से हुआ, लेकिन जज ने इस तर्क को सिरे से खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि हटाने का इरादा चाहे जो भी रहा हो, तथ्य यह है कि निर्वासन गैर-कानूनी था और यही सबसे अहम बिंदु है। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि न्यायिक आदेश की अवहेलना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती।
फ्रांसिस्को डी’कोस्टा भारत के मूल निवासी हैं और वर्ष 2009 से अमेरिका में रह रहे थे। अक्टूबर 2025 में एक आव्रजन न्यायाधीश ने उन्हें स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने की अनुमति दी थी। हालांकि, बाद में उन्होंने वकील की मदद से अपने मामले को फिर से खोलने की याचिका दायर की। इसमें उन्होंने तर्क दिया कि भारत की परिस्थितियां बदल चुकी हैं और ईसाई धर्म अपनाने के कारण उन्हें वहां उत्पीड़न का खतरा है।
फेडरल नियमों के तहत, याचिका दायर करते ही उनका स्वैच्छिक प्रस्थान आदेश स्वतः अंतिम निष्कासन आदेश में बदल गया। अदालत ने माना कि इमिग्रेशन जज ने स्टे का अनुरोध खारिज कर दिया था, लेकिन डी’कोस्टा को हटाए जाने तक पुनर्विचार याचिका पर अंतिम फैसला नहीं हुआ था। कोर्ट ने कहा कि ऐसी स्थिति में उन्हें हटाना उनके कानूनी अधिकारों को छीनने जैसा है और यह न्याय की मूल भावना के खिलाफ है।
सरकार ने यह भी तर्क दिया कि डी’कोस्टा भारत से ही अपनी कानूनी लड़ाई जारी रख सकते हैं, इसलिए उन्हें वापस लाने की जरूरत नहीं है। अदालत ने इस दलील को भी अस्वीकार करते हुए कहा कि गलत तरीके से हटाए जाने से पहले जिस स्थिति में मामला था, उसी स्थिति में सुनवाई के लिए उनकी वापसी जरूरी है।
अदालत ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के एक सर्वसम्मत फैसले का हवाला देते हुए कहा कि यदि किसी विदेशी नागरिक को अदालत के आदेश के खिलाफ गैर-कानूनी रूप से डिपोर्ट किया जाता है, तो उसे वापस बुलाना न केवल उचित बल्कि आवश्यक उपाय है।
अंत में अदालत ने अमेरिकी सरकार को आदेश दिया कि वह डी’कोस्टा की जल्द से जल्द अमेरिका वापसी सुनिश्चित करे। साथ ही पांच दिनों के भीतर यह बताने को कहा गया कि इस आदेश को लागू करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
रूस के कुरील द्वीप समूह में भूकंप, 6.3 तीव्रता से कांपी धरती
एप्पल-गूगल साझेदारी की एलन मस्क ने की कड़ी आलोचना, शक्ति का अनुचित केंद्रीकरण बताया
ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर लगेगा 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ : ट्रंप
ट्रंप सरकार का बड़ा एक्शन: सुरक्षा कारणों से एक लाख से ज्यादा विदेशी नागरिकों के वीजा रद्द
Iran Protest: ईरान में और हिंसक हुआ प्रदर्शन...सड़कों पर हो रहा खून-खराबा, मौत का आंकड़ा 500 के पार
क्या अब ईरान सरकार को टारगेट बनाएंगे ट्रंप ? दिया ये बड़ा संकेत
Iran Protest: ईरान में मचा हाहाकार, 100 शहरों में हिंसक प्रदर्शन, 60 से ज्यादा मौतें
अगर यूएस-इजरायल ने दोबारा हमला किया तो ईरान जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार : अराघची
तेल पर कब्जे के बाद ट्रंप का नया फरमान: अमेरिकी सामान ही खरीदेगा वेनेजुएला
टैरिफ की कमाई से सेना मजबूत कर रहा अमेरिका, ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बयान से सियासी हलचल तेज
Philippines Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से कांपा फिलीपींस, दहशत से घरों से बाहर निकले लोग
ब्रिटेन-फ्रांस ने सीरिया में की एयर स्ट्राइक, बमों से उड़ाया आतंकियों का भूमिगत हथियार डिपो