मॉस्कोः रूस की आक्रामकता से जल रहे यूक्रेन ने पिछले 48 घंटों में उसे नुकसान पहुँचाने की बड़ी कोशिश की है। रूसी अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन ने शनिवार शाम से लेकर रविवार सुबह सूर्योदय से पहले तक कम से कम 361 ड्रोन दागे। इस दौरान, उत्तर-पश्चिम में स्थित विशाल किरिशी तेल रिफाइनरी में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ और आग लग गई।
इस घटना का हवाला देते हुए द मॉस्को टाइम्स और TASS की रिपोर्टों में कहा गया है कि नाटो सदस्य पोलैंड में रूसी ड्रोन को मार गिराए जाने के तुरंत बाद, यूक्रेन ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े तेल निर्यातक रूस में तेल रिफाइनरियों और पाइपलाइनों पर हमला किया। हालाँकि, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायु रक्षा प्रणालियों ने कम से कम 361 ड्रोन मार गिराए। रिपोर्टों के अनुसार, रविवार तड़के पश्चिमी लेनिनग्राद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं। इस दुर्घटना में एक ट्रेन चालक की मौत हो गई और रेल यातायात बाधित हो गया।
दोनों घटनाएँ शनिवार देर रात पश्चिमी ओर्योल में रेलवे ट्रैक के एक हिस्से पर विस्फोटकों के विस्फोट के कुछ घंटों बाद हुईं। इस विस्फोट में रूसी नेशनल गार्ड के तीन अधिकारी मारे गए। यूक्रेनी सैन्य खुफिया एजेंसी के एक सूत्र ने दो हमलों की ज़िम्मेदारी ली है, लेकिन उस दुर्घटना की नहीं जिसमें चालक मारा गया था।
कीव ने कहा है कि रेल मार्गों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि मास्को यूक्रेन में लड़ रहे अपने सैनिकों के लिए सैनिकों और ईंधन के परिवहन के लिए इनका इस्तेमाल करता है। गवर्नर अलेक्जेंडर ड्रोज़्डेंको ने टेलीग्राम पर लिखा, "लेनिनग्राद के गैचिना ज़िले में सेमेरिनो स्टेशन के पास एक डीजल इंजन पटरी से उतर गया। उसके चालक की मौत हो गई।" ड्रोज़्डेंको ने बताया कि दक्षिण में स्ट्रोगानोवो और माशिंस्काया गाँवों के बीच दिन में 15 डिब्बों वाली एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई।
TASS के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने 24 घंटों में विशेष सैन्य अभियान क्षेत्र में लगभग 1,330 सैनिकों को खो दिया है। विशेष रूप से, बैटलग्रुप नॉर्थ क्षेत्र में 170 सैनिक, बैटलग्रुप वेस्ट क्षेत्र में 240 से अधिक सैनिक, बैटलग्रुप साउथ क्षेत्र में 200 सैनिक, बैटलग्रुप सेंटर क्षेत्र में 450 सैनिक, बैटलग्रुप ईस्ट क्षेत्र में 225 से अधिक सैनिक और बैटलग्रुप डेनेपर क्षेत्र में 45 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए।
मंत्रालय ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों के ऑपरेशनल-टैक्टिकल एविएशन, लड़ाकू यूएवी, मिसाइल सैनिकों और तोपखाने ने यूक्रेनी सेना के यूएवी ऑपरेटरों के प्रशिक्षण केंद्रों और यूक्रेनी सैनिकों के अस्थायी तैनाती स्थलों पर हमला किया। रिपोर्ट में कहा गया है, "यूक्रेन के 142 जिलों को निशाना बनाया गया।"
अन्य प्रमुख खबरें
रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में अमेरिका की मदद करेगा बीजिंग, ट्रंप अगले साल अप्रैल में जाएंगे चीन
Darshan Singh Murdered : कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या, गोलियों से भूना गया
ASEAN Summit 2025 में पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी भारत और आसियान की है...
कनाडा के विज्ञापन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, ट्रेड वार्ता पर लगाई रोक
भारतीय सेना और रॉयल आर्मी ऑफ ओमान की रणनीतिक वार्ता से रक्षा सहयोग को मिली नई दिशा
आसियान समिट में मलेशिया नहीं जाएंगे पीएम मोदी, दीपावली के कारण वर्चुअल माध्यम से देंगे संबोधन
दोहा में ऐतिहासिक सहमतिः अफगानिस्तान-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर जताई सहमति
PM मोदी ट्रंप से डरते नहीं...अमेरिकी सिंगर ने राहुल गांधी को सुनाई खरी-खरी, बताया 'अयोग्य नेता'
डोनाल्ड ट्रंप का इज़रायली संसद में ऐतिहासिक स्वागत, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'
गाजा में युद्धविराम समझौताः सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा गया, रो पड़े परिजन
अफगानिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, बौखलाया पाकिस्तान... दिया ये रिएक्शन
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान का पलटवार, 12 सैनिकों को मारा, कई चौकिंयां तबाह