Trump-Zelensky Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर बनी सहमति ?  जानें जेलेंस्की-ट्रंप की बैठक का क्या रहा नतीजा...

खबर सार :-
Trump-Zelensky Meeting: व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद, ट्रंप ने कहा कि वह रूस और यूक्रेन के बीच शांति की संभावना से बेहद खुश हैं और जेलेंस्की और पुतिन जल्द ही मिलेंगे, जिसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने इस बैठक को रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोकने की दिशा में एक शुरुआती कदम बताया है।

Trump-Zelensky Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर बनी सहमति ?  जानें जेलेंस्की-ट्रंप की बैठक का क्या रहा नतीजा...
खबर विस्तार : -

Trump-Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने के अपने प्रयासों के तहत सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky ) और यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात की। यह मुलाकात अलास्का शिखर सम्मेलन के कुछ दिनों बाद हुई। ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में युद्धविराम के मुद्दे पर लगभग तीन घंटे तक चर्चा की। जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप से समझौते पर आगे बढ़ते हुए अपने देश की सुरक्षा की गारंटी मांगी। इस पर ट्रंप ने कहा कि अगर वह समझौते को स्वीकार करने को तैयार हैं, तो अमेरिका यूक्रेन की रक्षा के लिए तैयार है। जरूरत पड़ने पर अमेरिका यूक्रेन में अपने सैनिक तैनात करेगा। 

Trump-Zelensky Meeting: जेलेंस्की ने मांगी सुरक्षा गारंटी 

खबरों के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और सात यूरोपीय नेताओं ने कल व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने पर महत्वपूर्ण बातचीत की। ओवल ऑफिस में जेलेंस्की ने ट्रंप से यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अमेरिका की भूमिका पर बात की। यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करना इस समझौते का सबसे जटिल मुद्दा है। इसका उद्देश्य यह है कि शांति समझौते पर सहमति के बाद रूस दोबारा युद्ध (Russia-Ukraine war) शुरू न करे।

राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को आश्वासन दिया कि अमेरिका यूक्रेन की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि किसी न किसी तरह से मदद जरूर की जाएगी। उन्होंने अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की संभावना से भी इनकार नहीं किया। उन्होंने जेलेंस्की से पूछा कि यूक्रेन किस तरह की सुरक्षा गारंटी चाहता है? जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को हर तरह की सुरक्षा गारंटी चाहिए। बैठक समाप्त होने के बाद, जेलेंस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि यूक्रेन सुरक्षा गारंटी के बदले यूरोप के पैसे से 100 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी हथियार खरीदेगा। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच क्रीमिया पर भी चर्चा हुई। 

Trump-Zelensky Meeting: जेलेंस्‍की द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार

जेलेंस्की ने इस पर सहमति जताई है। इस दौरान जेलेंस्की ने बार-बार त्रिपक्षीय बैठक (जेलेंस्की-ट्रंप-पुतिन वार्ता) पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह बैठक के लिए कोई शर्त नहीं रखना चाहते, क्योंकि पुतिन भी अपनी शर्तें रख सकते हैं। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्‍ट्रपति से फोन पर बातचीत की। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि उन्‍होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्‍की और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय शांति वार्ता की तैयारी शुरू कर दी है और जिसके बाद वह खुद भी इसमें शामिल होंगे और त्रि-पक्षीय वार्ता होगी।

दरअसल, लगभग साढ़े तीन साल से चल रहे इस संघर्ष को सुलझाने के लिए व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक में जेलेंस्की और ट्रंप के साथ कई यूरोपीय नेता शामिल हुए थे। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर इसे जारी रहने दिया गया तो यह तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी सैनिक शांति समझौते में मदद करेंगे, ट्रंप ने इस संभावना से इनकार नहीं किया।

अन्य प्रमुख खबरें