Trump-Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने के अपने प्रयासों के तहत सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky ) और यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात की। यह मुलाकात अलास्का शिखर सम्मेलन के कुछ दिनों बाद हुई। ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में युद्धविराम के मुद्दे पर लगभग तीन घंटे तक चर्चा की। जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप से समझौते पर आगे बढ़ते हुए अपने देश की सुरक्षा की गारंटी मांगी। इस पर ट्रंप ने कहा कि अगर वह समझौते को स्वीकार करने को तैयार हैं, तो अमेरिका यूक्रेन की रक्षा के लिए तैयार है। जरूरत पड़ने पर अमेरिका यूक्रेन में अपने सैनिक तैनात करेगा।
खबरों के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और सात यूरोपीय नेताओं ने कल व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने पर महत्वपूर्ण बातचीत की। ओवल ऑफिस में जेलेंस्की ने ट्रंप से यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अमेरिका की भूमिका पर बात की। यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करना इस समझौते का सबसे जटिल मुद्दा है। इसका उद्देश्य यह है कि शांति समझौते पर सहमति के बाद रूस दोबारा युद्ध (Russia-Ukraine war) शुरू न करे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को आश्वासन दिया कि अमेरिका यूक्रेन की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि किसी न किसी तरह से मदद जरूर की जाएगी। उन्होंने अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की संभावना से भी इनकार नहीं किया। उन्होंने जेलेंस्की से पूछा कि यूक्रेन किस तरह की सुरक्षा गारंटी चाहता है? जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को हर तरह की सुरक्षा गारंटी चाहिए। बैठक समाप्त होने के बाद, जेलेंस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि यूक्रेन सुरक्षा गारंटी के बदले यूरोप के पैसे से 100 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी हथियार खरीदेगा। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच क्रीमिया पर भी चर्चा हुई।
जेलेंस्की ने इस पर सहमति जताई है। इस दौरान जेलेंस्की ने बार-बार त्रिपक्षीय बैठक (जेलेंस्की-ट्रंप-पुतिन वार्ता) पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह बैठक के लिए कोई शर्त नहीं रखना चाहते, क्योंकि पुतिन भी अपनी शर्तें रख सकते हैं। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय शांति वार्ता की तैयारी शुरू कर दी है और जिसके बाद वह खुद भी इसमें शामिल होंगे और त्रि-पक्षीय वार्ता होगी।
दरअसल, लगभग साढ़े तीन साल से चल रहे इस संघर्ष को सुलझाने के लिए व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक में जेलेंस्की और ट्रंप के साथ कई यूरोपीय नेता शामिल हुए थे। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर इसे जारी रहने दिया गया तो यह तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी सैनिक शांति समझौते में मदद करेंगे, ट्रंप ने इस संभावना से इनकार नहीं किया।
अन्य प्रमुख खबरें
ईरान ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश रोका: विदेश मंत्रालय ने जारी की कड़ी चेतावनी
Sheikh Hasina: शेख हसीना को सजा-ए-मौत पर बांग्लादेश में फिर बवाल, सड़कों पर उतरे समर्थक
Sheikh Hasina Sentenced to Death : जानिए उन नेताओं को जिन्हें पहले फांसी की सजा हो चुकी है
बांग्लादेश : शेख हसीना पर फैसला आज, तनावपूर्ण हालात के बीच 'शूट एट साइट' का आदेश
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 42 भारतीयों की मौत
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर