तेल पर कब्जे के बाद ट्रंप का नया फरमान: अमेरिकी सामान ही खरीदेगा वेनेजुएला

खबर सार :-
ट्रंप का यह फैसला वेनेजुएला के लिए आर्थिक पुनर्गठन से ज्यादा अमेरिकी रणनीतिक हितों का विस्तार है। तेल कमाई पर नियंत्रण और अमेरिकी उत्पादों की अनिवार्यता ने वेनेजुएला को एक नए आर्थिक ढांचे में बांध दिया है। इससे अमेरिका को आर्थिक लाभ मिलेगा, जबकि वेनेजुएला की वैश्विक स्वतंत्रता पर सवाल खड़े होंगे।

तेल पर कब्जे के बाद ट्रंप का नया फरमान: अमेरिकी सामान ही खरीदेगा वेनेजुएला
खबर विस्तार : -

US-Venezuela Relation: वेनेजुएला पर हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया फरमान जारी करते हुए ऐलान किया है कि वेनेजुएला अब अपनी तेल कमाई से केवल अमेरिका में बने प्रोडक्ट्स ही खरीदेगा। इस फैसले ने न सिर्फ लैटिन अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया की राजनीति और ऊर्जा बाजारों में हलचल मचा दी है।

ट्रंप का ट्रूथ सोशल ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि वेनेजुएला इस नई व्यवस्था पर सहमत हो गया है। ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका की मध्यस्थता में हुई नई तेल डील से मिलने वाले रेवेन्यू का इस्तेमाल अमेरिकी सामान खरीदने में किया जाएगा। उन्होंने इसे वेनेजुएला की आर्थिक दिशा में “ऐतिहासिक बदलाव” बताया।

अमेरिकी उद्योग को सीधा फायदा

ट्रंप ने साफ कहा कि इस फैसले से अमेरिकी मैन्युफैक्चरर्स, किसान और एक्सपोर्टर्स को बड़ा फायदा होगा। वेनेजुएला अब अमेरिकी कृषि उत्पाद, दवाइयां, मेडिकल डिवाइस, मेडिकल इक्विपमेंट और आधुनिक तकनीक खरीदेगा। इससे अमेरिका की घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

तेल कमाई पर अमेरिका की निगरानी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि एक नए फ्रेमवर्क के तहत वेनेजुएला के तेल एक्सपोर्ट और उससे होने वाली कमाई अमेरिका की निगरानी में रहेगी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा, लेकिन उससे होने वाला रेवेन्यू अमेरिकी-कंट्रोल्ड सिस्टम से होकर गुजरेगा।

ऊर्जा और बिजली ग्रिड में सुधार की योजना

वेनेजुएला का इलेक्ट्रिक ग्रिड बीते वर्षों में कई बार फेल हो चुका है। दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की भारी कमी भी देश की बड़ी समस्या रही है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में बना आधुनिक हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी वेनेजुएला के बिजली ग्रिड और ऊर्जा सुविधाओं को बेहतर बनाने में इस्तेमाल होगी।

चीन, रूस और ईरान से दूरी

मादुरो शासन के दौरान वेनेजुएला चीन, रूस और ईरान पर काफी निर्भर रहा। अक्सर भुगतान के बदले डिस्काउंटेड तेल शिपमेंट किए जाते थे। लेकिन ट्रंप के इस नए अरेंजमेंट के बाद इस ट्रेंड पर बड़ा असर पड़ने वाला है। अब वेनेजुएला का झुकाव सीधे अमेरिका की ओर होता दिख रहा है।

रणनीतिक बदलाव या मजबूरी

ट्रंप ने इसे एक “समझदारी भरा फैसला” करार देते हुए कहा कि वेनेजुएला अब अमेरिका को अपना मुख्य व्यापारिक साझेदार मानने को तैयार है। जानकारों के मुताबिक, यह कदम अमेरिका की वैश्विक ऊर्जा रणनीति को मजबूत करता है और वेनेजुएला की आर्थिक स्वतंत्रता को सीमित भी करता है।

ग्लोबल एनर्जी मार्केट पर असर

तेल रेवेन्यू को अमेरिकी खरीद से जोड़कर ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला की ग्लोबल एनर्जी मार्केट तक पहुंच को अमेरिकी उत्पादों की मांग से जोड़ दिया है। इससे आने वाले समय में तेल कीमतों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समीकरणों पर असर पड़ सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें