US-Venezuela Relation: वेनेजुएला पर हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया फरमान जारी करते हुए ऐलान किया है कि वेनेजुएला अब अपनी तेल कमाई से केवल अमेरिका में बने प्रोडक्ट्स ही खरीदेगा। इस फैसले ने न सिर्फ लैटिन अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया की राजनीति और ऊर्जा बाजारों में हलचल मचा दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि वेनेजुएला इस नई व्यवस्था पर सहमत हो गया है। ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका की मध्यस्थता में हुई नई तेल डील से मिलने वाले रेवेन्यू का इस्तेमाल अमेरिकी सामान खरीदने में किया जाएगा। उन्होंने इसे वेनेजुएला की आर्थिक दिशा में “ऐतिहासिक बदलाव” बताया।
ट्रंप ने साफ कहा कि इस फैसले से अमेरिकी मैन्युफैक्चरर्स, किसान और एक्सपोर्टर्स को बड़ा फायदा होगा। वेनेजुएला अब अमेरिकी कृषि उत्पाद, दवाइयां, मेडिकल डिवाइस, मेडिकल इक्विपमेंट और आधुनिक तकनीक खरीदेगा। इससे अमेरिका की घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि एक नए फ्रेमवर्क के तहत वेनेजुएला के तेल एक्सपोर्ट और उससे होने वाली कमाई अमेरिका की निगरानी में रहेगी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा, लेकिन उससे होने वाला रेवेन्यू अमेरिकी-कंट्रोल्ड सिस्टम से होकर गुजरेगा।
वेनेजुएला का इलेक्ट्रिक ग्रिड बीते वर्षों में कई बार फेल हो चुका है। दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की भारी कमी भी देश की बड़ी समस्या रही है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में बना आधुनिक हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी वेनेजुएला के बिजली ग्रिड और ऊर्जा सुविधाओं को बेहतर बनाने में इस्तेमाल होगी।
मादुरो शासन के दौरान वेनेजुएला चीन, रूस और ईरान पर काफी निर्भर रहा। अक्सर भुगतान के बदले डिस्काउंटेड तेल शिपमेंट किए जाते थे। लेकिन ट्रंप के इस नए अरेंजमेंट के बाद इस ट्रेंड पर बड़ा असर पड़ने वाला है। अब वेनेजुएला का झुकाव सीधे अमेरिका की ओर होता दिख रहा है।
ट्रंप ने इसे एक “समझदारी भरा फैसला” करार देते हुए कहा कि वेनेजुएला अब अमेरिका को अपना मुख्य व्यापारिक साझेदार मानने को तैयार है। जानकारों के मुताबिक, यह कदम अमेरिका की वैश्विक ऊर्जा रणनीति को मजबूत करता है और वेनेजुएला की आर्थिक स्वतंत्रता को सीमित भी करता है।
तेल रेवेन्यू को अमेरिकी खरीद से जोड़कर ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला की ग्लोबल एनर्जी मार्केट तक पहुंच को अमेरिकी उत्पादों की मांग से जोड़ दिया है। इससे आने वाले समय में तेल कीमतों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समीकरणों पर असर पड़ सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
अगर यूएस-इजरायल ने दोबारा हमला किया तो ईरान जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार : अराघची
टैरिफ की कमाई से सेना मजबूत कर रहा अमेरिका, ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बयान से सियासी हलचल तेज
Philippines Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से कांपा फिलीपींस, दहशत से घरों से बाहर निकले लोग
ब्रिटेन-फ्रांस ने सीरिया में की एयर स्ट्राइक, बमों से उड़ाया आतंकियों का भूमिगत हथियार डिपो
Venezuela-America war: वेनेजुएला पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, धमाकों से थर्रा उठी राजधानी काराकस
बांग्लादेशः खतरे में अल्पसंख्यकों की जान, अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड
नए साल पर जेलेंस्की का संदेश, कहा- हमें युद्ध का अंत चाहिए, यूक्रेन का नहीं
रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, 'ताइवान की स्वतंत्रता' का विरोध
खालिदा जिया: भारत में जन्म, पाकिस्तान में बीता बचपन और बांग्लादेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका