New York : अमेरिका के न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हुए भीषण हेलीकॉप्टर हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे और तीन वयस्क शामिल हैं। ये सभी स्पेन के रहने वाले हैं। ये लोग हेलीकॉप्टर से पिकनिक मनाने निकले थे। हेलीकॉप्टर हवा में ही दो टुकड़ों में टूटकर हडसन नदी में जा गिरा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इस हादसे को भयानक बताया और कहा कि हादसे की फुटेज भयावह है। उन्होंने लिखा कि भगवान पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों को यह दुख सहने की क्षमता दे।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज पर न्यूजर्सी तटरेखा के साथ आगे बढ़ने के लिए मुड़ने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दिया। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में यह हेलीकॉप्टर आसमान से सीधे नदी में गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने हेलीकॉप्टर को टूटकर नदी में गिरते देखा। इस दौरान तेज आवाज सुनाई दी। एबीएस-डी एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चला है कि हेलीकॉप्टर ने लोअर मैनहट्टन से उड़ान भरी थी। यह हडसन नदी के साथ उत्तर की ओर बढ़ा और दक्षिण की ओर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान और वायुमंडलीय प्रशासन ने घटना की पूरी जानकारी दे हुए बताता कि दृश्यत और हवा में गड़बड़ी नहीं थी। क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही थी। उड़ान भरने के दौरान या दुर्घटना के समय हवा नहीं चल रही थी।
उच्चतम ऊंचाई यानी 1,000 फीट से थोड़ा ऊपर था लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। अधिकारियों के ने बताया कि यह एक पर्यटक हेलीकॉप्टर है। इसने दोपहर 2:59 बजे वॉल स्ट्रीट हेलीपोर्ट से उड़ान भरी और मैनहट्टन के दक्षिणी हिस्से से होते हुए स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों ओर चक्कर लगाया और मैनहट्टन के पश्चिमी हिस्से की ओर बढ़ गया। इसके बाद यह जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज के पास से मुड़ा और न्यू जर्सी तटरेखा के साथ दक्षिण की ओर मुड़ गया।
दोपहर करीब तीन बजे के बाद यह दो टुकड़ों में टूट गया और हडसन नदी में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। मेयर एरिक एडम्स ने शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मरने वाले सभी यात्री स्पेन के थे। इनमें तीन बच्चे और तीन वयस्क शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नर जेसिका टीश ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस और अग्निशमन गोताखोरों ने हेलिकॉप्टर में सवार सभी छह लोगों को नदी से बाहर निकाला। इनमें से चार को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया और दो अन्य को अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित के परिवार को सूचित नहीं किया जाता, तब तक मृतकों के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Sheikh Hasina Sentenced to Death : जानिए उन नेताओं को जिन्हें पहले फांसी की सजा हो चुकी है
बांग्लादेश : शेख हसीना पर फैसला आज, तनावपूर्ण हालात के बीच 'शूट एट साइट' का आदेश
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 42 भारतीयों की मौत
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर
अमेरिका में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप ने जताया विरोध