नेपाल में तेज हुई उठापटक, ओली सरकार के विरोध में उतरे हजारों लोग

Summary : ओली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। राजशाही के पक्ष में आंदोलन कर रही राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने आज काठमांडू के बल्खू में एक विरोध सभा का आयोजन किया है।

काठमांडूः नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ मंगलवार को काठमांडू में एक साथ पांच अलग-अलग विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इनमें राजशाही के पक्ष में एक बैठक, शिक्षकों, डॉक्टरों, सहकारी पीड़ितों और गणतंत्र समर्थकों द्वारा प्रदर्शन शामिल हैं।

लगातार बढ़ता जा रहा विरोध प्रदर्शन

ओली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। राजशाही के पक्ष में आंदोलन कर रही राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने आज काठमांडू के बल्खू में एक विरोध सभा का आयोजन किया है। पार्टी प्रवक्ता खुशबू ओली ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ उसके नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में किया जा रहा है।

अस्पताल छोड़कर सड़कों पर डॉक्टर

इसी तरह काठमांडू में पिछले एक सप्ताह से चल रहा शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। यह विरोध प्रदर्शन देशभर के शिक्षकों के संगठन नेपाल शिक्षक महासंघ के आह्वान पर चल रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में देशभर से हजारों शिक्षक शामिल हैं। महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मी किशोर सुवेदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति आने तक आंदोलन जारी रहेगा मासिक वेतन न मिलने से नाराज पीजी डॉक्टर आज से अस्पताल छोड़कर सड़कों पर उतर आए हैं। सरकार ने सभी रेजिडेंट डॉक्टरों को 65,000 रुपये मासिक वेतन देने का फैसला किया है, लेकिन निजी मेडिकल कॉलेजों ने यह वेतन देने से इनकार कर दिया है। इसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर आज से हड़ताल पर चले गए हैं।

सरकार पर कई गंभीर आरोप

इसी तरह घोटाले के कारण सहकारी बैंकों में पैसा जमा करने वाले पीड़ितों द्वारा भी प्रदर्शन किया जा रहा है। पीड़ितों ने सहकारी बैंकों में जमा अपने पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है।

काठमांडू में भी राजशाही के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय जनमोर्चा के अध्यक्ष चित्र बहादुर केसी के नेतृत्व में गणतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है। केसी ने कहा कि मौजूदा सरकार जानबूझ कर राजशाही के पक्ष में आंदोलन को बढ़ावा दे रही है, इसलिए सरकार को चेतावनी देने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें