लखनऊ, रविवार को ईरान-इजरायल संघर्ष में अमेरिका के आ जाने से और अधिक गंभीर हो गया है। इसीलिए पीएम ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युद्ध से उत्थान नहीं होता है। मौजूदा स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो देशों में तनाव बढ़ने पर उन्हें चिंता हो रही है। तनाव को तत्काल कम करने, वार्ता और कूटनीति का सहारा लेने के लिए उन्हांने आह्वान किया है। ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद कई देशों की राय भिन्न हुई है। इजराइल-ईरान युद्ध के क्षेत्र में फैलने की आशंका भी बढ़ गई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी। गुरूवार को कहा था कि वह ईरान के खिलाफ युद्ध में इजराइल का साथ देंगे। इसके लिए उन्होंने दो सप्ताह में फैसला लेने की बात कही थी। पीएम ने कहा कि महज दो दिन में फैसला कर लिया। यह भी याद दिलाया कि अमेरिका इजराइल के अभियान में शामिल हो गया। बता दें कि रविवार तड़के ईरान पर अमेरिका ने हमला कर दिया। इससे ईरान के तीन न्यूक्लियर पॉवर प्लांट ध्वस्त हो गए।
अमेरिकी हमलों से ईरान के नुकसान का अभी तक आंकलन नहीं किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह कह रहे थे कि वह ईरान के शर्त न मानने पर उस पर सैन्य कार्रवाई करेगा। ईरान ने पलटवार किया और अमेरिका के इजराइल को साथ देने पर वह उस पर हमला करेगा। अमेरिका के अमले के बाद से विश्व में संगठनों की अलग-अलग राय बनी है। लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने भी अपने देश को युद्ध से दूर रहने की जरूरत बताई। सलाम ने एक्स पर एक पोस्ट कर अपनी बात कही। उन्होंने भी सर्वोच्च राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखना जरूरी बताया है। तटस्थ राष्ट्रों में लेबनान भी आगे आया है। यहां से कहा गया है कि उनका देश क्षेत्रीय टकराव में शामिल होकर कुछ कर नहीं पाएगा।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रविवार के हालात देखकर चिंता व्यक्त की है। ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के बम हमलों को लेकर उन्होंने इसे अच्छा नहीं माना। गुतारेस ने पहले ही चिंता जता दी थी कि दो देशों का संघर्ष तेजी से नियंत्रण से बाहर हुआ तो नागरिकों, क्षेत्र और दुनिया के लिए विनाशकारी परिणाम साबित होंगे। यह बात उन्होंने एक्स पर लिखी। मगर, यह युद्ध ऐसा है, जिससे विनाषकारी परिणाम सामने आ सकते हैं, लेकिन किसी भी देश ने अब तक समझौता कराने की कोशिश नहींं की। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने दोनों देशों से कहा कि आप वार्ता की ओर लौटें। ठीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध को सभ्य समाज की जरूरत नहीं मानते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
बांग्लादेशः खतरे में अल्पसंख्यकों की जान, अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड
नए साल पर जेलेंस्की का संदेश, कहा- हमें युद्ध का अंत चाहिए, यूक्रेन का नहीं
रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, 'ताइवान की स्वतंत्रता' का विरोध
खालिदा जिया: भारत में जन्म, पाकिस्तान में बीता बचपन और बांग्लादेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका
ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील
मॉब लिंचिंग से मचा अंतरराष्ट्रीय हंगामा: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर कनाडा-अमेरिका भड़के
बांग्लादेश में 12 फरवरी को ही होंगे आम चुनाव : मुख्य सलाहकार प्रो. यूनुस
हमारा मिसाइल प्रोग्राम देश की सुरक्षा के लिए, ये चर्चा का विषय नहीं : ईरान
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विपक्ष ने फूंका बिगुल: 8 फरवरी 2026 को देशव्यापी “ब्लैक डे”
मॉस्को में कार बम धमाका: रूसी सेना के शीर्ष अधिकारी की मौत, यूक्रेन पर संदेह