Spain Train Accident: यूरोपीय देश स्पेन में रविवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 39 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने मरने वालों की संख्या 21 बताया है। वहीं इस दुखद हादसे के बाद, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
सोमवार को हादसे वाली जगह के पास के शहर अदामुज़ में मीडिया से बात करते हुए, प्रधानमंत्री सांचेज़ ने कहा कि सरकार इस त्रासदी के कारणों की पूरी और निष्पक्ष जांच करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के नतीजों को पूरी पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए बहुत दुखद क्षण है।
उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना की और प्रशासन को पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया। हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाए गए। सुरक्षा एजेंसियों और इमरजेंसी सेवाओं ने घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। इस रेल हादसे ने स्पेन की परिवहन सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब जांच के बाद सामने आने की उम्मीद है।
बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्पेन की राजधानी मैड्रिड से करीब 300 यात्रियो को लेकर मैलगा जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और दूसरी दिशा से आ रही ट्रेन से टकरा गई। जिसमें 200 से ज्यादा यात्री मौजूद थे। स्पेन के ट्रांसपोर्ट मंत्री के अनुसार हादसे की वजह अभी पता नहीं चली है। उन्होंने इसे "सच में अजीब" घटना बताया क्योंकि यह हादसा ट्रैक के एक समतल हिस्से पर हुआ था जिसे मई में रिनोवेट किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि जो ट्रेन पटरी से उतरी, वह चार साल से भी कम पुरानी थी। वह ट्रेन प्राइवेट कंपनी इर्यो की थी, जबकि हादसे में शामिल दूसरी ट्रेन स्पेन की सरकारी ट्रेन कंपनी रेनफे की थी।
स्पेन में यूरोप का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है, जिसमें 3,100 किलोमीटर से ज़्यादा ट्रैक हैं। यहां ट्रेनें 250 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की स्पीड से चलती हैं। यह नेटवर्क एक लोकप्रिय, किफायती और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट का साधन है। इस सदी में स्पेन में सबसे जानलेवा ट्रेन हादसा 2013 में हुआ था, जब देश के उत्तर-पश्चिम में एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई थी।
अन्य प्रमुख खबरें
नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर नॉर्वे के पीएम पर बिफरे ट्रंप, ग्रीनलैंड पर पूर्ण नियंत्रण की कही बात
ग्रीनलैंड पर अमेरिकी टैरिफ धमकियों से यूरोप में हलचल, मैक्रों का सख्त संदेश-“एकजुट होकर देंगे जवाब”
व्हाइट हाउस में इतिहास की गूंज: मचाडो ने ट्रंप को भेंट किया नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल
अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता
ट्रंप पर हमले की तस्वीर शेयर कर ईरान ने दी धमकी...इस बार निशाना नहीं चूकेगा
Iran Protests: ईरान से तुरंत निकलें बाहर...बिगड़ते हालात के बीच भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
रूस के कुरील द्वीप समूह में भूकंप, 6.3 तीव्रता से कांपी धरती
एप्पल-गूगल साझेदारी की एलन मस्क ने की कड़ी आलोचना, शक्ति का अनुचित केंद्रीकरण बताया
ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर लगेगा 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ : ट्रंप
ट्रंप सरकार का बड़ा एक्शन: सुरक्षा कारणों से एक लाख से ज्यादा विदेशी नागरिकों के वीजा रद्द